businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारत में आईफोन की कीमत दुनिया में चौथे स्थान पर : रिपोर्ट

Source : business.khaskhabar.com | May 29, 2019 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 iphone price in india 4th highest in the world report 384925नई दिल्ली। अगर आप सबसे कम कीमत पर आईफोन खरीदना चाहते हैं तो भारत इसके लिए उपयुक्त स्थान नहीं है। एक नई रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि आईफोन एक्सएस की कीमत के मामले में भारत दुनिया का चौथा सबसे मंहगा देश है।

डच बैंक की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में आईफोन एक्सएस की कीमत 1,635 डॉलर है, जो सिर्फ ब्राजील, तुर्की और अर्जेंटीना से ही सस्ता है।

डच बैंक की ‘मैपिंग द वल्ड्र्स प्राइस 2019’ रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘ब्राजील, तुर्की, अर्जेंटीना, भारत या ग्रीस में छुट्टियां मनाते समय अपना फोन ना खोएं, क्योंकि यहां आईफोन की कीमत अमेरिका से 25-65 प्रतिशत तक ज्यादा है, जो अभी भी नाईजीरिया के बाहर आईफोन खरीदने के लिए सबसे सस्ता स्थान है।’’

रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि बांग्लादेश में आईफोन की कीमत भारत से भी कम है।

आईफोन के अतिरिक्त, सर्वेक्षण में होटल के किराए, गैस की कीमतें और बाल कटवाने समेत अन्य वस्तुओं और सेवाओं की कीमतों में अंतर देखा गया।
(आईएएनएस)

[@ इस एक्ट्रेस ने माना, खाना बनाने से दूर होता है तनाव]


[@ छोटे पर्दे पर नए शो में नजर आएगी यह जोड़ी]


[@ अरे वाह...बकरी के बच्चे के साथ योगा:देखें PIX]