businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ब्याज दरों पर RBI के संभावित फैसले को लेकर निवेशक सतर्क

Source : business.khaskhabar.com | Feb 06, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 investor alert on possible rbi decision on interest rates 367380मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा ब्याज दरों पर किए जाने वाले फैसले के इंतजार और कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण भारतीय शेयर बाजारों में मंगलवार को नरमी देखी गई।

हालांकि वैश्विक शेयर बाजारों में अच्छी तेजी दर्ज की गई और रुपये में आई मजबूती से घरेलू शेयर बाजार सपाट से चढक़र सकारात्मक स्तर पर बंद हुए।

आरबीआई की मौद्रिक समिति की तीन दिवसीय बैठक मंगलवार से शुरू हो गई और गुरुवार को फैसलों की घोषणा की जाएगी।

बीएसई सेंसेक्स मंगलवार को 34.07 अंकों या 0.09 फीसदी की गिरावट के साथ 36,616.81 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 0.20 फीसदी की तेजी के साथ 10,934.35 पर बंद हुआ।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसिस के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘बाजार अस्थिर था और 10,950 के स्तर पर इसे कठोर प्रतिरोध का सामना करना पड़ा। हालांकि निवेशकों को वाहन, निजी बैंकों के शेयरों में सौदेबाजी का मौका मिला और वे आरबीआई से सकारात्मक मौद्रिक नीति का इंतजार कर रहे हैं।’’

हीरो मोटोकॉर्प, इंडसइंड बैंक, बजाज-ऑटो और मारुति सुजुकी के शेयर दो फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ बंद हुए, जबकि महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में 1.40 फीसदी की तेजी दर्ज की गई।

सेंसेक्स के जिन शेयरों में सर्वाधिक गिरावट रही, उनमें टाटा मोटर्स, टाटा मोटर्स (डीवीआर), कोल इंडिया, ओएनजीसी और टाटा स्टील के शेयरों में दो से तीन फीसदी के बीच गिरावट दर्ज की गई।
(आईएएनएस)

[@ प्यार में बाधक बना पति तो पत्नी ने प्रेमी संग रची खौफनाक साजिश]


[@ जब इस डायरेक्टर ने राखी गुलजार को मारा था थप्पड़]


[@ पत्नी का खूनी खेल, पहले लव मैरिज, बाद में ब्वॉयफ्रेंड से मरवाया ]