businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

इंटेल ने बेंगलुरू में नई चिप डिजायन फैसिलिटी शुरू की

Source : business.khaskhabar.com | Nov 16, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 intel opens new chip design facility in bengaluru 351763बेंगलुरू। वैश्विक चिप निर्माता इंटेल कॉर्प ने गुरुवार को यहां प्रौद्योगिकी हब में नई प्रौद्योगिकीयों में नवाचार के लिए अपना नया डिजायन सेंटर खोला है।

इंटेल इंडिया की कंट्री हेड निवरुति राय ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘1,100 करोड़ रुपये की लागत से तैयार इस सेंटर में नई टेक्नॉलजीज को ध्यान में रखकर चिप्स का डिजायन किया जाएगा, जो क्लाउड, क्लाइंट, ग्राफिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई), ब्लॉकचेन, इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) और 5जी को काम करने की शक्ति प्रदान करेंगे।’’

केलिफोर्निया की बहुराष्ट्रीय कंपनी के चिप डिजायन सेंटर दुनिया भर में फैले हैं, जिसमें चीन, भारत, मलेशिया और अमेरिका शामिल हैं।

राय ने कहा कि भारत का डिजायन हब कंपनी का अमेरिका से बाहर सबसे बड़ा हब है।

सेमी-कंडक्टर बनाने वाली 63 अरब डॉलर की कंपनी ने अपने भारतीय परिचालन में पिछले 20 सालों में करीब 30,000 करोड़ रुपये (5 अरब डॉलर) का निवेश किया है।

संचार राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने कंपनी की 44 एकड़ में फैली नई डिजायन फैसिलिटी का उद्घाटन किया, जो शहर के दक्षिणी उपनगर में स्थित है। इस मौके पर इंटेल के अंतरिम मुख्य कार्यकारी बॉव स्वान भी मौजूद थे।

स्वान ने कहा, ‘‘यह डिजायन सेंटर भारत के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत करता है।’’
(आईएएनएस)

[@ एक मुट्ठी काले उडद या राई तीन बार उसारने से होंगे सभी काम सफल ]


[@ राखी के मौके पर ऐसे पाए ग्लैमरस और स्टाइलिश लुक ]


[@ घरेलू उपाय:कील मुंहासों से पाएं छुटकारा ]