businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

इंटेल अब नहीं बनाएगी मॉड्यूलर कंप्यूट कार्ड

Source : business.khaskhabar.com | Mar 24, 2019 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 intel abandons development of modular compute cards 375234सैन फ्रैंसिस्को। इंटेल ने अपना कंप्यूट कार्ड बनाना बंद करने का फैसला लिया है, लेकिन कंपनी अभी अपनी मौजूदा लाइन की बिक्री जारी रखेगी और 2019 तक उत्पादों की वर्तमान पीढ़ी को सपोर्ट देती रहेगी। इंटेल ने मॉड्यूलर कंपानेंट के रूप में 2017 के आरंभ में अपने कंप्यूट कार्ड प्लेटफॉर्म को प्रदर्शित किया था। ये कंपोनेंट कंप्यूटिंग पावर प्रदान करने के लिए सिस्टम ऑफ चिप (एसओसी), मेमोरी, स्टोरेज, वायरलेस कनेक्टिविटी में एक साथ समायोजित करने के लिए बनाए जाने वाले अनेक डिवाइस में लगते हैं।

टॉम्स हार्डवेयर वेबसाइट की शुक्रवार की रिपोर्ट के अनुसार, "कंप्यूट कार्ड इंटेल के मॉड्यूलर कंप्यूटिंग का विजन था जिससे ग्राहकों को डेस्कटॉप, लैपटॉप अन्य डिवाइस के बारे में लगातार बिक्री तंत्र की अद्यतन जानकारी मिल सकती थी।" रिपोर्ट में कहा गया कि लेकिन अब और कोई कार्ड नहीं बनाया जाएगा और इस प्रकार छोटे व अंतरपरिवर्ती कंप्यूटर अपग्रेड करने का सपना ठप पड़ गया।

(IANS)

[@ नानी ने दिया नातिन को जन्म! जानिए,कैसे हुआ ये]


[@ शर्मनाक! पत्नी से गैंगरेप और पति को पीट-पीटकर मार डाला]


[@ इस गुफा का चमत्कार सुनकर रह जाएंगे दंग]