businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अमेरिका में 'हाइड लाइक कॉउंट्स' टेस्ट शुरू करेगा इंस्टाग्राम

Source : business.khaskhabar.com | Nov 09, 2019 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 instagram to begin hide like counts test in us 412889सैन फ्रांसिस्को। अमेरिका के कुछ यूजर्स के साथ जल्द ही अगले सप्ताह तक फेसबुक के स्वामित्व वाली फोटो-मैसेजिंग एप इंस्टाग्राम 'हाइड लाइक कॉउंट्स' टेस्ट शुरू करने को लेकर तैयार है।

द वर्ज के अनुसार, सैन फ्रांसिस्को में एक वायर्ड इवेंट में शुक्रवार को इंस्टाग्राम के सीईओ एडम मोसेरी ने यह घोषणा की।

सोशल मीडिया नेटवर्क ने पहले कहा था कि इस पहल का उद्देश्य उन यूजर्स के दबाव को हटाना है, जो अपनी पोस्ट और प्रभाव की पहुंच को लेकर चिंतित हैं।

मोसेरी ने अप्रैल में कहा था, "हम चाहते है कि लोग इस बारे में कम चिंतित हों कि उनके इंस्टाग्राम पर कितने लाइक हैं और साथ ही वे अपने चाहने वाले लोगों के साथ जुड़कर अधिक समय बिताएं।"

कनाडा, आयरलैंड, इटली, जापान, ब्राजील, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में इंस्टाग्राम 'हाइड लाइक कॉउंट्स' टेस्ट चला रहा है।

इसके अतिरिक्त फेसबुक भी ऑस्ट्रेलिया में 'हाइड लाइक कॉउंट्स' टेस्ट चला रहा है। (आईएएनएस)

[@ हू-ब-हू मधुबाला जैसे लग रही है ये टीवी अभिनेत्री]


[@ इस ऑफिस में अपने आप चलती हैं कुर्सियां! ]


[@ पिस्ता के हेल्थ के लिए गजब के करामात ]