businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

इंस्टाग्राम छात्रों को कॉलेज समुदायों से जोडऩे का फीचर शुरू करेगी

Source : business.khaskhabar.com | Aug 26, 2018 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 instagram testing feature to connect students to college communities 336800सैन फ्रांसिस्को। फोटो-मैसेजिंग एप इंस्टाग्राम एक नए फीचर का परीक्षण कर रही है तो कॉलेज छात्रों को उनके कॉलेज समुदाय के साथी और बैचमेट्स को खोजने और उससे जुडऩे में मदद करेगी।

सीएनबीसी की रिपोर्ट में शुक्रवार देर रात कहा गया, ‘‘इस सुविधा में छात्रों को अपना विश्वविद्यालय और स्नातक का साल चुनना होता है। साथ ही अपना प्रोफाइल बनाना होता है, जिसके आधार पर उन्हें दूसरों से जुडऩे का मौका मिलता है।’’

इसमें छात्रों को अन्य को सीधे मैसेज भेजने का मौका मिलता है तथा वे समुदाय की सूची से अन्य छात्रों को सार्वजनिक संदेश को एक्सेस कर सकते हैं।

फेसबुक के स्वामित्व वाला प्लेटफार्म छात्रों द्वारा दी गई सूचना, उनके द्वारा अपने विश्वविद्यालय के बारे में सार्वजनिक रूप से साझा की गई जानकारियों, जिन एकाउंट्स को वे फॉलो करते हैं तथा उनके द्वारा प्रयोग किए गए अन्य कनेक्शनों के आधार पर पुष्टि करेगा।

इंस्टाग्राम ने हाल ही में कई फीचर्स जारी किए हैं, जिसमें इंस्टाग्राम टीवी (आईजीटीवी), वीडियो चैट विकल्प, फिल्टर्स शामिल हैं। कंपनी के 1 अरब से ज्यादा सक्रिय मासिक यूजर्स हंै।

(आईएएनएस)

[@ लड़कों में भी होते हैं ये लड़कियों वालें गुण...]


[@ कैसे पहचानें कि नजर लगी है ?]


[@ राखी के मौके पर ऐसे पाए ग्लैमरस और स्टाइलिश लुक ]