businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एक्टिविटी फीड से फॉलोइंग टैब हटाएगा इंस्टाग्राम

Source : business.khaskhabar.com | Oct 09, 2019 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 instagram removing its following activity tab 408015सैन फ्रांसिस्को। फेसबुक के स्वामित्व वाला इंस्टाग्राम अपने एक्टिविटी फीड से फॉलोइंग टैब हटाने की तैयारी कर रहा है। फोटो व वीडियो साझा करने के लोकप्रिय माध्यम इंस्टाग्राम के एक्टिविटी फीड में यह पता चलता है कि दोस्तों को कौन सी पोस्ट पसंद आ रही है, किस पोस्ट पर वह टिप्पणी कर रहे हैं और किसे फॉलो कर रहे हैं।

बज्जफीड न्यूज द्वारा सोमवार को दी गई रिपोर्ट के अनुसार, इस सप्ताह के अंत में एक अपडेट के साथ यह टैब ऐप से हटा दिया जाएगा।

इंस्टाग्राम के हेड ऑफ प्रोडक्ट विशाल शाह के अनुसार, सादगी के लिए टैब को हटा दिया गया है।

इंस्टाग्राम ने अपने एक्सप्लोर टैब के बहुत पहले 2011 में एक शुरुआती फीचर के रूप में अपना 'फॉलो' टैब लॉन्च किया था।

हाल ही में इंस्टाग्राम ने विश्व स्तर पर रिस्ट्रिक्ट नामक एक नया मोड शुरू किया है। यह उपयोगकर्ताओं को आक्रामक पोस्ट या अपमानजनक टिप्पणियों के माध्यम से धमकाने वाले लोगों को रोकने में मददगार है। (आईएएनएस)

[@ गर्म पानी पीने के 8 कमाल के लाभ]


[@ चमत्कारी नागमणि के नाम पर ठगी का धंधा ]


[@ मां-बाप ने स्कूल नहीं भेजा तो बच्चों ने बुलाई पुलिस.... ]