businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

इंस्टाग्राम के संस्थापकों ने फेसबुक छोड़ी

Source : business.khaskhabar.com | Sep 26, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 instagram founders quit facebook 343170सैन फ्रांसिस्को। इंस्टाग्राम के संस्थापकों, माइक रीगर और केविन सिस्ट्रोम ने फेसबुक के स्वामित्व वाली फोटो शेयरिंग एप से इस्तीफा दे दिया है, जिसके एक अरब से ज्यादा यूजर्स हैं।

द न्यूयॉर्क टाइम्स में सोमवार देर रात छपी रिपोर्ट के मुताबिक, सह-संस्थापकों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और आनेवाले हफ्तों में कंपनी छोडऩे की योजना बनाई है, जबकि उनके इस्तीफे के पीछे के कारणों का पता नहीं चला है।

बाद में सिस्ट्रोम ने एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा कि वे कुछ नया करने की योजना बना रहे हैं।

सिस्ट्रोम ने कहा, ‘‘नई चीजें बनाने के लिए हमें इसे छोडक़र यह समझने की जरूरत थी कि हमें क्या प्रेरित करता और दुनिया को किस चीज की जरूरत है, और हम उससे इसे मेल करा सकें। आगे हमारी यही करने की योजना है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘माइक और मैं इंस्टाग्राम में पिछले आठ साल बिताने के लिए तथा फेसबुक में पिछले छह साल बिताने के लिए आभारी हैं।’’

ब्लॉग पोस्ट में कहा गया है, ‘‘हमने 13 लोगों से शुरुआत की थी, जिसमें अब 1,000 से ज्यादा लोग हैं और दुनिया भर में कार्यालय हैं। हमारे उत्पादों को एक अरब से ज्यादा समुदाय ने पसंद किया। अब हम अपने अगले अध्याय के लिए तैयार हैं।’’
(आईएएनएस)

[@ जानिए आजकल लड़कियां क्यों रहना पसंद करती हैं अनमैरिड....]


[@ आप जानते हैं आपका पर्स खाली क्यों रहता है? ]


[@ वायरल फीवर होने पर आजमाएं घरेलू उपचार]