businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

इंफोसिस ऑस्ट्रेलिया में 2020 तक देगा 1,200 नौकरियां

Source : business.khaskhabar.com | Nov 22, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 infosys to create 1200 jobs in australia by 2020 352807बेंगलुरू। सॉफ्टवेयर कंपनी इंफोसिस ने गुरुवार को कहा कि वह ऑस्ट्रेलिया में 2020 तक 1,200 रोजगार देने के साथ-साथ तीन नवोन्मेष केंद्र खोलेगी।

बेंगलुरू की आईटी कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘ऑस्ट्रेलिया में अपने उपभोक्ताओं के लिए डिजिटल नेतृत्व की गति बढ़ाने के लिए हम वहां 2020 तक स्नातकों और पेशेवरों के लिए 1,200 रोजगार पैदा कर रहे हैं और तीन नवोन्मेष केंद्र खोल रहे हैं।’’

ऑस्ट्रेलिया में डिजिटल विशेषज्ञों की बढ़ती मांग को देखते हुए भारतीय कंपनी ने सीखने के अवसर प्रदान करने के लिए शैक्षणिक इकोसिस्टम का भी निर्माण किया है।

बयान के अनुसार, ‘‘1,200 नौकरियों में से 40 फीसदी नौकरियां ऑस्ट्रेलियाई यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस और डिजाइन के स्नातकों को दी जाएंगी। शीर्ष स्नातक प्रतिभाओं को आकर्षित करने और देश में कौशल निर्माण को बढ़ावा देने के लिए शैक्षणिक साझेदारियों को सशक्त किया जाएगा।’’
(आईएएनएस)

[@ इस लडकी का हर कोई हुआ दीवाना, जानें...]


[@ पूर्वजन्म की पत्नी रात को आती है नागिन बनकर]


[@ तस्वीरें ऎसी जिन्हें देख आखों पर नही कर पाएंगे विश्वास]