businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

इंफोसिस ने अमेरिका के हर्टफोर्ड में इनोवेशन लैब खोला

Source : business.khaskhabar.com | Dec 07, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 infosys opens innovation hub in us hartford 355392बेंगलुरू। वैश्विक सॉफ्टवेयर दिग्गज इंफोसिस ने गुरुवार को कहा कि उसने अमेरिका के कनेक्टिकट प्रांत के हर्टफोर्ड में एक प्रौद्योगिकी-सह-नवोन्मेष हब खोला है जो इस क्षेत्र के ग्राहकों के लिए काम करेगा।

आईटी कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘हर्टफोर्ड हब हमें इस क्षेत्र के ग्राहकों के साथ करीबी से जुडक़र काम करने में मदद करेगा और हमारे इंश्यूटेक और हेल्थटेक प्रयासों के लिए वैश्विक हब के रूप में काम करेगा।’’

इंश्यूटेक बीमा और प्रौद्योगिकी की संयोजन सेवा है, जो फिनटेक से लिया गया है, जो वित्तीय प्रौद्योगिकी के लिए हाइब्रिड टर्म है, जहां वित्तीय सेवाएं मुहैया कराने के लिए आईटी का प्रयोग किया जाता है।

इसी प्रकार से हेल्थटेक का प्रयोग डेटाबेस, एप्लिकेशंस, मोबाइल्स और वेयरेबल्स जैसी प्रौद्योगिकी के लिए किया जाता है, जो डिलिवरी, भुगतान और उपभोग में सुधार करता है।

इंफोसिस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी यू. बी. प्रबीन राव ने कहा, ‘‘अमेरिकी उद्यमों को अपने मूल व्यवसायों को पुर्नजीवित करने में मदद करने के लिए हर्टफोर्ड प्रौद्योगिकी नवाचार केंद्र हमारे प्रयासों में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।’’

इंफोसिस के अध्यक्ष रवि कुमार ने एक बयान में कहा, ‘‘हब इस क्षेत्र में हमारे ग्राहकों को बीमा, स्वास्थ्य देखभाल और विनिर्माण जैसे विभिन्न क्षेत्रों में तेजी से डिजिटलीकरण के लिए सक्षम करेगा।’’

कनेक्टिकट के गर्वनर डेनेल मेलोय ने कहा, ‘‘हमारे पास विस्वस्तरीय कार्यबल और शिक्षा प्रणाली है। नियोक्ताओं ने इस पर ध्यान देना शुरू कर दिया है। राजधानी क्षेत्र (हर्टफोर्ड) में पिछले साल कई नियोक्ता ने अपनी उपस्थिति दर्ज की है, जबकि इंक्यूबेटर हमारे प्रौद्योगिकी उद्योग का समर्थन करने के लिए तैयार हुए हैं।’’
(आईएएनएस)

[@ अगर आपके व्हॉट्सएप पर यह मैसेज तो हो जाएं सावधान ]


[@ ये 9 स्टार फुटबॉलर हैं इन लक्जरी कारों के दीवाने]


[@ ये एक्ट्रेस है दुनिया की सबसे परफेक्ट फिगर वाली महिला!]