businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

इन्फोसिस का मुनाफा पहली तिमाही में 3.7 फीसदी बढ़ा

Source : business.khaskhabar.com | July 14, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 infosys net up 37 percent in first quarter 326765बेंगलुरू। वित्त वर्ष 2018-19 की पहली तिमाही में सॉफ्टवेयर दिग्गज इंफोसिस का मुनाफा 3,613 करोड़ रुपये रहा है, जोकि पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में 3.7 फीसदी अधिक है।

कंपनी ने वित्त वर्ष 2017-18 की पहली तिमाही में 3,483 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था।

वहीं, क्रमिक आधार पर एक तिमाही पहले की तुलना में कंपनी के मुनाफे में 2.1 फीसदी की गिरावट आई है। वित्त वर्ष 2017-18 की चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 3,690 करोड़ रुपये था।

बीएसई (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) में दाखिल नियामकीय फाइलिंग में इन्फोसिस ने कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसका राजस्व साल-दर-साल आधार पर 12 फीसदी बढक़र 19,128 करोड़ रुपये रहा, जोकि एक साल पहले की समान अवधि में 17,078 करोड़ रुपये था और यह इसकी पिछली तिमाही से 5.8 फीसदी अधिक है जो 18,083 करोड़ रुपये था।

अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिंग मानक (आईएफआरएस) के तहत कंपनी के मुनाफे में साल-दर-साल आधार पर 1.2 फीसदी की गिरावट आई है, जोकि 53.4 करोड़ डॉलर रहा, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 54.1 करोड़ डॉलर था। वहीं, क्रमिक आधार पर कंपनी की तिमाही में 6.5 फीसदी की गिरावट आई है, जो एक तिमाही पहले 57.5 करोड़ डॉलर था।
(आईएएनएस)

[@ जब व्यवसाय और रोजगार में लगातार हो रही हो हानि, करें ये उपाय]


[@ जानें:नारियल पानी के चमत्कारी गुणों के बारे में...]


[@ शनिवार को भूलकर भी नहीं लाएं घर में ये 10 चीजें]