businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

"इन्फोसिस फिर से बन सकती है सूचना प्रौद्योगिकी उद्योग की अग्रणी"

Source : business.khaskhabar.com | Oct 11, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 infosys may again become the leading company in the information technology industry says vishal sikkaबेंगलूर। सॉफ्टवेयर सेवा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी इन्फोसिस को भरोसा है कि कृत्रिम इंटेलिजेंस जैसी आधुनिकतम प्रौद्योगिकी के जरिए वह वृद्धि के संबंध में उद्योग का नेतृत्व करेगी और भारत के 100 अरब डॉलर के सूचना प्रौद्योगिकी उद्योग की फिर से अग्रणी कंपनी बन जाएगी। अगस्त 2014 में बेंगलूर की कंपनी के मुख्य कार्यकारी का पदभार संभालने वाले विशाल सिक्का पर कंपनी को टीसीएस और एचसीएल टेक्नोलाजीज जैसी वृद्धि की राह पर लाने की जिम्मेदारी है। सिक्का ने कहा "इन्फोसिस की स्थापना इसी अभिप्राय से हुई थी, इसी सपने के साथ वैश्विक आपूर्ति मॉडल और अग्रणी चीजों के आधार पर आधुनिकतम सेवा कंपनी के विचार के साथ, हमारा मानना है कि हम लगातार मुनाफे की राह पर वापस हो सकते हैं और विशाल वृद्धि दर्ज कर सकते हैं और एक बार फिर सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की शीर्ष कंपनी बन सकते हैं।" उन्होंने कहा कि उन्हें इन्फोसिस जैसी कंपनी का नेतृत्व करने का इंतजार था जो उल्लेखनीय वृद्धि और बडा मुनाफा दर्ज कर सकती है। पदभार संभालने के पिछले 70 दिनों में सिक्का भागीदारों, ग्राहकों और कर्मचारियों के साथ सक्रियता से जुडे हैं।