businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

इंफोसिस ने शेयरधारकों के लिए 2019 में 36 फीसदी रिटर्न सृजित किया

Source : business.khaskhabar.com | Jun 23, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 infosys creates 36 percent return for shareholders in 2019 389484बेंगलुरू। दुनिया की प्रमुख प्रौद्योगिकी कंपनी इंफोसिस ने शनिवार को कहा कि उसने वर्ष 2018-19 में शेयरधारकों के लिए 36 फीसदी प्रतिफल (रिटर्न) पैदा किया।

इंफोसिस के सह-संस्थापक व अध्यक्ष नंदन नीलेकणि ने कंपनी की 38वीं सालाना आम बैठक (एजीएम) में कहा, ‘‘हमने वित्त वर्ष 2019 में 36 फीसदी कुल शेयरधारक प्रतिफल पैदा किया। इसके अलावा पांच रुपये अंकित मूल्य के प्रत्येक शेयर पर 10.50 रुपये अंतिम लाभांश के तौर पर ब्लूचिप कंपनी ने अपने निवेशकों को कुल 21.50 रुपये प्रति शेयर (430 फीसदी)का लाभांश प्रदान किया, जिसमें अंतरिम लाभांश सात रुपये प्रति शेयर (140 फीसदी) और विशेष लाभांश चार रुपये प्रति शेयर (80 फीसदी) शामिल है।’’

शेयरधारकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अपनी पूंजी आवंटन नीति के हिस्से के रूप में कंपनी ने निवेशकों को वित्त वर्ष 2019 में 13,000 करोड़ रुपये का प्रतिफल प्रदान किया।

नीलेकणि ने कहा, ‘‘कंपनी ने जून 2018 और जनवरी 2019 में निवेशकों को 4,740 करोड़ रुपये वितरित करके दो विशेष लाभांश प्रदान किए।’’

कंपनी ने 1993 में भारतीय शेयर बाजार में सूचीबद्ध होने के अपने 25 साल पूरे होने पर 1:1 बोनस शेयर जारी किया।

आईटी कंपनी ने वित्त वर्ष 2019 में 15,404 करोड़ रुपये का समेकित निवल मुनाफा अर्जित किया और कंपनी का समेकित राजस्व 82,675 करोड़ रुपये रहा।
(आईएएनएस)

[@ हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड, एक्ट्रेस समेत 2 मॉडल्स अरेस्ट]


[@ बालिका वधू की सांची ने फिर शुरू की कसरत क्योंकि...]


[@ गर्म पानी पीने के 8 कमाल के लाभ]