businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

इनफोकस विजन 3 प्रो : बढिय़ा बैटरी बैकअप, बड़ा डिस्प्ले और ज्यादा स्टोरेज

Source : business.khaskhabar.com | May 27, 2018 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 infocus vision 3 pro good battery but keep your options open 316402नई दिल्ली। अमेरिकी प्रौद्योगिकी कंपनी इनफोकस ने हाल में ही 10,000-15,000 रुपये के भारतीय बाजार के कड़ी प्रतिस्पर्धा वाले खंड में ‘विजन 3 प्रो’ लांच किया है।

इसकी कीमत 10,999 रुपये रखी गई है। ‘विजन 3 प्रो’ में 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज है। यह पहले लांच किए गए ‘विजन 3’ का उन्नत संस्करण है।

‘विजन 3 प्रो’ में ‘फुल व्यू’ डिस्प्ले दिया गया है, जो आजकल प्रचलन में हैं। इसकी स्क्रीन 5.7 इंच की एचडीप्लस आईपीएस डिस्प्ले है, जिसका एसपैक्ट रेशियो 18:9 है ताकि वीडियो और तस्वीरें देखने का बेहतरीन अनुभव हासिल हो।

यह डिवाइस ड्यूअल कैमरा सेटअप से लैस है और इसके पिछले हिस्से में 13 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ दिया गया है, जबकि इसका सेल्फी कैमरा 13 मेगापिक्सल क्षमता का है।

इसमें 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जोकि डेढ़ दिन से ज्यादा चलती है। यह 4जी वीओएलटीई कनेक्टिविटी से लैस है।

इस डिवाइस में 1.5 गीगाहट्र्ज का मीडिया टेक एमटीके6750टी ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है, जिसके साथ 4 जीबी रैम और 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज है। इंटरनल स्टोरेज को हाइब्रिड माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
(आईएएनएस)

[@ चाल बताती है कितने आक्रामक हैं आप ]


[@ ये लकी चार्म बदल देंगे आपका भाग्य]


[@ आदमियों की इन 5 आदतों से घुटती हैं महिलाएं ]