businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

इनफोकस ने 4,299 रुपये के एंड्रॉयड स्मार्टफोन लांच किए

Source : business.khaskhabar.com | Mar 21, 2016 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 infocus launched latest android smartphone in just rs 4299 22796 नई दिल्ली। अमेरिकी प्रौद्योगिकी कंपनी इनफोकस ने सोमवार को कम कीमत वाला स्मार्टफोन बिंगो 10 लांच किया। कंपनी ने कहा कि यह दुनिया का सबसे सस्ता एंड्रॉयड मार्शमेला स्मार्टफोन है। कंपनी द्वारा जारी बयान के मुताबिक, बिंगो 10 फोन में फ्रंट और रियर कैमरे 5 एमपी के हैं और इसके साथ एलईडी फ्लैश लाइट भी है। इसकी अन्य खासियतों में हैं, 1जीबी रैम, 8 जीबी स्टोरेज, मीडियाटेक क्वोड कोर 1.3 गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर। भारत में कंपनी के प्रमुख सचिन थापर ने कहा, ""अधिकतर उपयोगकर्ताओं के लिए आधुनिकतम एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस) वाले डिवाइस का इंतजार कभी खत्म नहीं होता। गूगल की एक रिपोर्ट के मुताबिक अभी तक सिर्फ 2.3 फीसदी एंड्रॉयड स्मार्टफोन ही मार्शमेलो का उपयोग करते हैं।"" फोन की कीमत 4,299 रूपये रखी गई है और इसे 15-24 साल के नवयुआवाओं को ध्यान में रखकर पेश किया गया है। फोन में फेस रिकग्निशन, ब्यूटी शॉट और फोटो एनहांसर जैसी सुविधाएं भी हैं। कंपनी ने कहा कि अभी ये फोन सिर्फ स्त्रैपडील पर ही सोमवार से उपलब्ध रहेंगे। (IANS)