businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

पेट्रोल, डीजल की महंगाई 9वें दिन भी जारी, दिल्ली में 5 रुपए प्रति लीटर बढ़े दाम

Source : business.khaskhabar.com | Jun 15, 2020 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 inflation of petrol and diesel continues on 9th day 443304नई दिल्ली। देशभर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला सोमवार को लगातार नौंवें दिन जारी रहा। इन नौ दिनों में देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल पांच रुपए लीटर महंगा हो गया है जबकि डीजल के दाम में 5.25 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो गई है। उधर अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम पर फिर दबाव देखा जा रहा है।

चीन और अमेरिका में फिर कोरोनावायरस संक्रमण का प्रकोप गहराने के कारण तेल की की मांग नरम रहने की आशंका से कीमतों में गिरावट का रूख बना हुआ है।

तेल विपणन कंपनियों ने सोमवार को दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमतों में क्रमश: 48 पैसे, 46 पैसे, 47 पैसे और 43 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की। वहीं डीजल के दाम में चारों महानगरों में क्रमश: 59 पैसे, 53 पैसे, 57 पैसे और 51 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत बढ़कर क्रमश: 76.26 रुपये, 78.10 रुपये, 83.17 रुपये और 79.96 रुपये प्रति लीटर हो गई। डीजल का दाम भी चारों महानगरों में बढ़कर क्रमश: 74.62 रुपये, 70.33 रुपये, 73.21 रुपये और 72.69 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज यानी आईसीई पर सोमवार को अगस्त डिलीवरी ब्रेंट क्रूड के वायदा अनुबंध में पिछले सत्र से 1.94 फीसदी की कमजोरी के साथ 37.98 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था जबकि इससे पहले भाव 37.55 डॉलर प्रति बैरल तक गिरा।

वहीं, न्यूयार्क मर्केंटाइल एक्सचेंज यानी नायमैक्स पर अमेरिकी लाइट क्रूड वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट यानी डब्ल्यूटीआई के जुलाई डिलीवरी अनुबंध पिछले सत्र से 2.84 फीसदी की गिरावट के साथ 35.23 डॉलर प्रति बैरल पर कोराबार चल रहा था जबकि इससे पहले कारोबार के दौरान भाव 34.80 डॉलर प्रति बैरल तक गिरा। (आईएएनएस)

[@ पर्स में पैसा नहीं टिकता तो करें ये सरल उपाय ]


[@ मशहूर अभिनेत्री वेश्यावृति में लिप्त..ऐसे फंसाती थी पुरूषों को]


[@ गोवा के लिए खतरा बना देह व्यापार का धंधा ]