businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

मुद्रास्फीति पूरी तरह नियंत्रण में : वित्तमंत्री

Source : business.khaskhabar.com | Sep 07, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 inflation completely under control fm 402433कोलकाता। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को कहा कि मुद्रास्फीति पूरी तरह नियंत्रण में है और 2014 से इसमें कोई वृद्धि नहीं हुई है। सीतारमण ने उद्योग और कर अधिकारियों के साथ यहां मुलाकात के बाद कहा, "मुद्रास्फीति बिल्कुल नियंत्रण में है। कोई भी हमारी सरकार से मुद्रास्फीति पर सवाल नहीं कर सकता। 2014 से मुद्रास्फीति में कोई वृद्धि नहीं हुई। यह 2009-14 के दौरान (संप्रग-2) ऊंची थी। उस अवधि के दौरान कमोडिटी की मूल्य वृद्धि दो अंकों में थी।"

भारत का खुदरा महंगाई दर जुलाई में मामूली घटकर लगातार 12वें महीने केंद्रीय बैंक के मध्यकालिक लक्ष्य चार प्रतिशत से नीचे बनी रही। इससे इस विचार को बल मिला है कि अक्टूबर में नीतिगत दर में कटौती हो सकती है।

वार्षिक खुदरा महंगाई दर जून में आठ माह की ऊंचाई 3.18 प्रतिशत से घटकर जुलाई में 3.15 प्रतिशत रही। देश फिलहाल सुस्ती का सामना कर रहा है। इसके मद्देनजर आरबीआई से प्रमुख दरों में और कटौती करने की मांग है, ताकि विकास दर, खपत और मांग बढ़े।
(आईएएनएस)

[@ ब्वॉयफ्रेंड ने दिया धोखा: घर बेचा, नौकरी छोड फिर...]


[@ गले में हो समस्याएं तो टॉन्सिल का ऑपरेशन...]


[@ TV पर आने से पहले मनोरंजन के लिए फिल्में देखती थीं रीना, लेकिन...]