businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

औद्योगिक उत्पादन की रफ्तार मंद, अगस्त में वृद्धि दर 4.3 फीसदी

Source : business.khaskhabar.com | Oct 13, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 industrial production slow down growth rate in august is 43 percent 345741नई दिल्ली। भारत के औद्योगिक उत्पादन की रफ्तार अगस्त महीने में सुस्त पड़ गई और उत्पादन वृद्धि दर 4.3 फीसदी रही, जबकि जुलाई में औद्योगिक उत्पादन वृद्धि दर 6.52 फीसदी थी।

केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, सालाना आधार पर औद्योगिक उत्पादन सूचकांक में (आईपीपी) अगस्त में कमी आई।

औद्योगिक उत्पाद की वृद्धि दर पिछले साल अगस्त में 4.8 फीसदी थी।

चालू वित्त वर्ष के शुरुआती पांच महीने अर्थात अप्रैल से लेकर अगस्त तक संचयी वृद्धि दर पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 5.2 फीसदी रही।

सालाना आधार पर कारखाना उत्पादों की वृद्धि दर 4.6 फीसदी रही जबकि खनन उत्पादों की वृद्धि दर शून्य से 0.4 फीसदी कम दर्ज की गई। वहीं बिजली उत्पादन में 7.6 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई।

(आईएएनएस)

[@ इंजेक्शन देकर बच्चियों को किया जाता था जवान, पुलिस ने 11 लड़कियों को बचाया]


[@ करनी है तरक्की तो सीखे विदेशी भाषा!]


[@ मस्सों के लिए रामबाण घरेलू उपाय]