businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारत-अमेरिका बिजनेस समिट बुधवार से

Source : business.khaskhabar.com | Oct 14, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 indo US business summit begins tomorrowनई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सफल अमेरिका दौरे के बाद इंडो-अमेरिकन चैम्बर ऑफ कॉमर्स (आईएसीसी) यहां बुधवार से दो दिवसीय इंडो-अमेरिका इकॉनॉमिक समिट आयोजित करने जा रहा है।

इस सम्मेलन में भारत और अमेरिका की ओर से प्रमुख नीति निर्माता और कॉरपोरेट हस्तियां हिस्सा लेंगी। आईएसीसी ने यहां शिखर सम्मेलन के 10वें संस्करण पर जारी एक बयान में कहा है, इस वर्ष के आर्थिक शिखर सम्मेलन का विषय कनवर्जेस एंड कनेक्टिविटी इन इंडो-यूएस इकॉनॉमिक रिलेशंस होगा। सम्मेलन में सेवाओं, साइबर सुरक्षा, मीडिया एवं एंटरटेनमेंट, ई-कॉमर्स, आतिथ्य, पर्यटन व अन्य क्षेत्रों पर खास चर्चा होगी।

ये क्षेत्र भारत और अमेरिकी कंपनियों के बीच व्यापारिक साझेदारी में अगले दशक के दौरान वृद्धि का नेतृत्व करेंगे। चैम्बर के नवनियुक्त अध्यक्ष अशोक लाहा ने कहा, हम खासतौर से भारत सरकार के कौशल विकास मिशन में मदद करने को लेकर चिंतित हैं। आईएसीसी के पास अमेरिकी और भारतीय व्यापार एवं कार्य प्रकृति से गहन रूप से परिचित सदस्य और उद्यमी हैं, ताकि हम एक एजेंसी के रूप में एकजुट होकर इस कार्य को कर सकें।