businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

इंडिगो का मुनाफा चौथी तिमाही में 401 फीसदी बढ़ा

Source : business.khaskhabar.com | May 28, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 indigo q4 net profit soars 401 percent 384797मुंबई। किफायती हवाई उड़ान सेवा प्रदान करने वाली कंपनी इंडिगो ने सोमवार को कहा कि वित्त वर्ष 2018-19 की चौथी तिमाही में उसका मुनाफा पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 401.2 फीसदी बढ़ गया।

एयरलाइन कंपनी के अनुसार, 31 मार्च 2019 को समाप्त हुई तिमाही में इंडिगो का निवल मुनाफा 589.6 करोड़ रुपये रहा जबकि पिछले साल की समान अवधि में कंपनी का मुनाफा 117.6 करोड़ रुपये था।

2018-19 की चौथी तिमाही में संचालन से प्राप्त कंपनी के राजस्व में पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 35.9 फीसदी का इजाफा हुआ।

बीती तिमाही में कंपनी का राजस्व 7,883.3 करोड़ रुपये रहा जबकि एक साल पहले की चौथी तिमाही में कंपनी का राजस्व 5,799.1 करोड़ रुपये था।

हालांकि पूरे वित्त वर्ष 2018-19 में इंडिगो का निवल मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 93 फीसदी घटकर 156.1 करोड़ रुपये रह गया। वित्त वर्ष 2017-18 में कंपनी का निवल मुनाफा 2,242.4 करोड़ रुपये था।

इंडिगो के सीईओ रोनाजोय दत्त ने एक बयान में कहा, ‘‘भारत में वित्त वर्ष 2019 एयरलाइन उद्योग के लिए काफी कठिन रहा है क्योंकि ईंधन की कीमतें ऊंची रही और रुपये में कमजोरी बनी रही। इसके अलावा काफी प्रतिस्पर्धा का वातावरण रहा।’’

इंडिगो के बेड़े में 31 मार्च 2019 तक 217 विमान थे।

(आईएएनएस)

[@ ऑडी से भी महंगी है ये भैंस, देती है 29 लीटर दूध]


[@ अण्डा सेहत के लिए कई तरह से लाभकारी]


[@ यहां होती है चमगादडों की पूजा]