businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

इंडिगो का मुनाफा 97 फीसदी गिरा

Source : business.khaskhabar.com | July 31, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 indigo q1 net profit plunges 97 percent 330484मुंबई। किफायती यात्री विमानन कंपनी इंडिगो के मुनाफे में वित्त वर्ष 2018-19 की पहली तिमाही में 96.6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है, जिसका मुख्य कारण ईंधन की उच्च कीमतें और भारतीय मुद्रा के विनिमय दरों में उतार-चढ़ाव है।

एयरलाइन के मुताबिक, समीक्षाधीन अवधि में एयरलाइन का मुनाफा गिरकर 27.8 करोड़ रुपये रहा, जोकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 811.1 करोड़ रुपये थी।

हालांकि समीक्षाधीन तिमाही में किफायती विमानन कंपनी के राजस्व में 13.2 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई, जोकि 6,512 करोड़ रुपये रही, जबकि इसके पिछले साल की समान तिमाही में यह 5,752.9 करोड़ रुपये थी।

कंपनी ने बताया कि 30 जून को खत्म हुई तिमाही में उसके कुल खर्च में 13.2 फीसदी की वृद्धि हुई, जोकि 6,512 करोड़ रुपये रही, जबकि वित्त वर्ष 2017-18 की समान तिमाही में कंपनी का खर्च कुल 5,792.9 करोड़ रुपये थी।

समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी के कुल खर्च में 40.5 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई, जोकि 6,787 करोड़ रुपये रही, जबकि इसके पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 4,831.2 करोड़ रुपये थी।

इंडिगो के सह-संस्थापक और अंतरिम मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल भाटिया ने एक बयान में कहा, ‘‘समीक्षाधीन अवधि हालांकि हमारे लिए काफी चुनौतीपूर्ण रही, लेकिन हमने अपनी दीर्घकालिक योजनाओं पर काम जारी रखा। हमने नए रूट्स पर अपनी क्षमता बढ़ाई और कई नए घरेलू गंतव्य में सेवाएं शुरू की, साथ ही कई अंतराष्ट्रीय गंतव्यों को भी भारत के विभिन्न शहरों से जोड़ा।’’

(आईएएनएस)

[@ जॉब बदल रहें हैं तो जरूर पढ़े ये]


[@ पढें अपने पार्टनर का दिमाग]


[@ स्लीपिंग पोजिशन खोलेगी आपके रोमांस के राज]