businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर घटकर 1.9 फीसदी पर आई

Source : business.khaskhabar.com | Nov 01, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 indias core sector growth slows to 1.9 in Septemberनई दिल्ली। कच्चे तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पादों और उर्वरकों के उत्पादन में गिरावट से सितंबर में आठ बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर घटकर 1.9 प्रतिशत पर आ गई, जो इसका पिछले आठ माह का निम्नतम स्तर है। पिछले साल इसी महीने में बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर नौ प्रतिशत रही थी।

 वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा जारी आंकडों के अनुसार, समीक्षाधीन महीने में कच्चे तेल का उत्पादन 1.1 प्रतिशत घटा, जबकि प्राकृतिक गैस उत्पादन में 6.2 प्रतिशत की गिरावट आई। इसी तरह रिफाइनरी उत्पादों का उत्पादन 2.5 प्रतिशत तथा उर्वरक उत्पादन 11.6 प्रतिशत घटा। वहीं चार अन्य क्षेत्रों में उत्पादन वृद्धि की रफ्तार काफी धीमी रही। सितंबर में कोयला क्षेत्र के उत्पादन में 7.2 प्रतिशत की बढोतरी हुई, जबकि सीमेंट उत्पादन 3.2 प्रतिशत, इस्पात चार प्रतिशत व बिजली उत्पादन 3.8 प्रतिशत बढा। सितंबर, 2013 में कोयला क्षेत्र की वृद्धि दर 13.6 प्रतिशत रही थी। इसी तरह सीमेंट उत्पादन 12.1 प्रतिशत, इस्पात 10.7 प्रतिशत व बिजली उत्पादन 12.9 प्रतिशत बढा था।

जनवरी, 2014 में बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर 1.6 प्रतिशत रही थी। चालू वित्त वर्ष की अप्रैल से सितंबर की अवधि में आठ बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर चार प्रतिशत रही है, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में पांच प्रतिशत रही थी। सितंबर के बुनियादी उद्योगों के उत्पादन के आंकडों से कुल औद्योगिक उत्पादन प्रभावित हो सकता है। कुल औद्योगिक उत्पादन में बुनियादी उद्योगों का भारांश 38 फीसदी बैठता है।