businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारतीय लोग फरवरी से माइक्रोसॉफ्ट कोर्टाना मोबाइल एप का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे

Source : business.khaskhabar.com | Dec 24, 2019 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 indians canot use microsoft cortana mobile app from jan 31 420526सैन फ्रांसिस्को। माइक्रोसॉफ्ट ने एक बार फिर से इस बात की पुष्टि की है कि वह एंड्रोएड और आईओएस के लिए अपने वर्चुअल असिस्टेंट कोर्टाना को खत्म कर रहा है और एंड्रोएड के लिए अपने लॉन्चर एप से इसे 31 जनवरी से हटा रहा है। कंपनी ने अब कहा है कि यह एप सिर्फ अमेरिका में काम करेगा। माइक्रोसॉफ्ट 31 जनवरी, 2020 को भारत, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, चीन, जर्मनी, मेक्सिको, स्पेन और इंग्लैंड में कॉर्टाना एप को सपोर्ट खत्म कर देगा।

कोर्टाना टीम के अगुआ एंड्रयू शुमैन ने सोमवार को वेंचरबीच को बताया कि कोर्टाना मोबाइल एप (और माइक्रोसॉफ्ट के एंड्रोएड लॉन्चर में कोर्टाना इंटीग्रेशन) अमेरिका को छोड़कर सभी देशों से खत्म हो रहा है।

शुमैन ने कहा, "अमेरिका में अभी भी ऐसे यूजर्स हैं जो अपने हैडफोन ऑपरेशंस को मैनेज करने के लिए कोर्टाना एप का उपयोग करते हैं।"

उन्होंने कहा, "तो अगर आपके पास सरफेस हैडफोन्स हैं, तो आप उन्हें कोर्टाना एप के साथ उपयोग कर सकते हैं और हम अभी भी सपोर्ट कर रहे हैं।" (आईएएनएस)

[@ 5टिप्स:हेल्दी रखे,फ्रेश फील कराये ग्रीन कलर]


[@ पिस्ता के हेल्थ के लिए गजब के करामात ]


[@ यहां "पवित्र" लडकियों को मिलती है स्कॉलरशिप]