businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

इंडियन ओवसीज बैंक ने ऋण पर ब्याज दर घटाए

Source : business.khaskhabar.com | Jun 08, 2020 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 indian overseas bank reduces interest rates on loans 442640नई दिल्ली। चेन्नई स्थित स्थित सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक ने रविवार को कहा कि इसने एमसीएलआर से जुड़े ऋण पर ब्याज दर एक रात की अवधि के लिए 30 आधार अंक और एक महीने से एक साल की अवधि में 20 आधार अंक घटा दिए हैं, जो 10 जून से प्रभावी होगा।

बैंक ने एक बयान में कहा कि एमसीएलआर से जुड़ा ऋण सस्ता होगा।

आईओबी ने रेपो-लिंक्ड लेंडिंग दर (आरएलएलआर) से संबंधित ऋण पर ब्याज दर भी 7.25 प्रतिशत से घटाकर 6.85 प्रतिशत वार्षिक कर दिया है।

बयान में कहा गया है, "खुदरा ऋण (हाउसिंग, शिक्षा, वाहन आदि), सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों को ऋण, जो आरएलएलआर से जुड़ा है, अब सस्ते दर पर उपलब्ध होगा।" (आईएएनएस)

[@ गर्भावस्था के दौरान उल्टी, तो अपनाएं ये 5 उपाय]


[@ मस्जिद में सिर्फ महिलाए पढती हैं नमाज,ऎसा क्यों]


[@ हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड, एक्ट्रेस समेत 2 मॉडल्स अरेस्ट]