businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

इडियन ऑयल तमिलनाडु में करेगी 16,641 करोड़ रुपये का निवेश

Source : business.khaskhabar.com | Jan 24, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 indian oil to invest rs 16641 crore in tamil nadu 365030चेन्नई। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसी) ने बुधवार को कहा कि वह तमिलनाडु में खुदरा आउटलेट नेटवर्क का विस्तार, अवसंरचनाओं का उन्नयन और गैस वितरण पाइपलाइंस बिछाने पर 16,641 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

कंपनी ने इस संबंध में तमिलनाडु सरकार के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया है।

आईओसी के मुताबिक, वह अगले पांच सालों में 7,941 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

कंपनी ने बताया कि 5,100 करोड़ रुपये का निवेश पेट्रोल बंक नेटवर्क, 1,824 करोड़ रुपये का निवेश स्टोरेज अवसंरचना और ईंधन हैंडलिंग फैसिलिटीज के उन्नयन में और 214 करोड़ रुपये का निवेश लिक्विड पेट्रोलियम गैस (एलपीजी) अवसरंचना में वृद्धि और एन्नोर ल्यूब कांप्लैक्स की क्षमता बढ़ाने में करेगी।

कंपनी ने इसके अलावा तमिलनाडु सरकार के साथ दो मेगा गैस वितरण परियोजनाओं में 8,700 करोड़ रुपये के निवेश के एमओयू पर हस्ताक्षर किए। इनमें एन्नोर-तिरुवल्लुर-बेंगलुरू-पुड्डुचेरी-नागापट्टिनम-मदुराई-त्रिची परियोजना पर 4,500 करोड़ रुपये और सालेम और कोयंबटूर भौगोलिक क्षेत्रों को परियोजनाओं पर 4,200 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा।

कंपनी के कार्यकारी निदेशक (तमिलनाडु और पुड्डुचेरी) आर. सिथार्थन ने कहा, ‘‘इंडियन ऑयल राज्य के खजाने में सालाना 6,800 करोड़ रुपये का योगदान देती है और राज्य के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।’’
(आईएएनएस)

[@ सुनील दत्त के कारण मिला बॉलीवुड को मशहूर कॉमेडियन जॉनी लीवर]


[@ मां-बाप ने स्कूल नहीं भेजा तो बच्चों ने बुलाई पुलिस.... ]


[@ जानें कलौंजी के औषधीय गुणों के बारें में]