businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

बंगाल में परियोजनाओं में इंडियन ऑयल का 11,900 करोड़ का निवेश

Source : business.khaskhabar.com | July 24, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 indian oil invested 11900 crores in projects in bengal 328805कोलकाता। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन पश्चिम बंगाल में अवसंरना और क्षमता निर्माण से संबंधित विभिन्न परियोजनाओं में 11,900 करोड़ रुपये निवेश कर रही है। यह जानकारी सोमवार को तेल कंपनी के एक अधिकारी ने दी।

कंपनी के कार्यकारी निदेशक दीपांकर रे ने कहा, ‘‘कल्याणी व दुर्गापुर बॉटलिंग प्लांट के बीच गैस पाइपलाइन के समेकन और पारादीप रिफाइनरी समेत विभिन्न परियोजनाओं में हम 4,325 करोड़ रुपये निवेश कर रहे हैं।’’

उन्होंने बताया कि हल्दिया रिफाइनरी की क्षमता बढ़ाने पर 4,190 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा जबकि इसे बीएस-6 के अनुरूप बनाने पर 3,415 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

उन्होंने बताया कि खडग़पुर में 160 करोड़ रुपये के निवेश से एलपीजी बॉटलिंग प्लांट लगाया जाएगा। इसके लिए पश्चिम बंगाल औद्योगिक विकास निगम से जमीन का अधिग्रहण कर लिया गया है और परियोजना के मार्च 2019 तक पूरा होने की उम्मीद है।

(आईएएनएस)

[@ घबराएं नहीं: आसानी से मुंह की दुर्गंध से पाएं छुटकारा]


[@ पासवर्ड लॉक गुजरे जमाने की बात, देखिए कुछ हाईटेक तकनीक]


[@ जब पति को खटकने लगे पत्नी!]