businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारतीय मॉड्यूलर किचन बाजार 2024 में 862 मिलियन डालर पहुंचने की सम्भावना

Source : business.khaskhabar.com | Jun 15, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 indian modular kitchen market likely to reach 862 million dollar in 2024 387945जयपुर। भारतीय परिवारों में व्यावहारिक बदलाव आए है, जहां कमाई करने वाले सदस्य दोगुने हो गए हैं और एकल परिवार को प्राथमिकता दी जा रही है। ऐसे में मॉड्यूलर किचन एक आवश्यकता बन गई है। अब यह प्रत्येक वर्ग के कुछ लोगों के लिए ही सीमित नहीं रह गया है। मॉड्यूलर किचन उद्योग के आने और एक संगठित क्षेत्र में इसके परिवर्तन से भारत में मॉड्यूलर किचन उद्योग के विकास में तेजी आई है। पीआरजी एंड कंपनी के निदेशक राज सुरोलिया ने बताया कि टेसी द्वारा हाल ही में किए गए अध्ययन के अनुसार, भारत में मॉड्यूलर किचन का 2018 में 206 मिलियन डालर का व्यापार हुआ, और अनुमानित है कि 2019-2024 तक इसमें 27 प्रतिशत से अधिक के ग्रोथ देखी जाएगी, जो कि 2024 तक 862 मिलियन डालर तक पहुंचने की सम्भावना है।

राज सुरोलिया ने आगे बताया कि मॉड्यूलर किचन में क्षेत्र में एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में गोपालपुरा रोड न्यू आतिश मार्केट पर स्थित पीआरजी एंड कंपनी स्टोर में 5 मॉड्यूलर किचन की श्रेणी प्रदर्शित की गई है। जिसमें आने वाले कस्टमरस के लिए एक लाइव कुकिंग डिस्प्ले भी रखी गई है जहाँ उनको आपने घर जैसा खाना पकाने का अनुभव प्राप्त करराया जा रहा हैं। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में जयपुर के 100 नामी आर्किटेक्टस ने स्टोर को विजिट किया और इंटरैक्टिव लाइव कुकिंग डिस्प्ले का आनंद लिया। आर्किटेक्टस ने कहा कि वह मॉड्यूलर किचन डिजाइन से ईम्प्रैस हैं और इन डिजाइनस को अपने आने वाले प्रोजैक्टस में शामिल करेंगे। कंपनी द्ववारा कस्टमर बजट आवश्यक को देखते हुए में डिजाइनर रसोई बेड, वार्डरोब, एलईडी पैनल, कंसोल के 10 से अधिक इण्डियन और इटालियन ब्रांड शोकेस कराये गए है, जो कि एक लाख से बीस लाख की रेज में उपलब्ध है।

घर का सबसे अहम हिस्सा होता है किचन और आजकल ज्यादातर लोग अपनी किचन को सुदंर और आरामदायक बनाने के लिए मॉड्यूलर किचन डिजाइन चूज करते हैं। आधुनिक घरों में मॉड्यूलर किचन अब अहम हिस्सा बन चुका है। एफिशियंट होने के अलावा मॉड्यूलर किचन को डिजाइन के लिहाज से भी घर की जरूरी चीज माना जाने लगा है। इजी-टु-मैनेज और सॉफिस्टिकेटेड मॉड्यूलर किचन हर गृहिणी के टेस्ट और स्टेटस का सिंबल बन चुका है। वह चाहती है कि उसकी किचन में सभी सुविधाएं हो, जिससे उसे खाना पकाने में कोई परेशानी न हो और समय भी कम लगे। मॉड्यूलर किचन का मतलब है मॉडर्न किचन एप्लायंसिस का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल। मॉड्यूलर किचन का कॉन्सेप्ट काम को आसान करने के लिए आया था, जिससे किचन में हर चीज व्यवस्थित रहे, राज सुरोलिया ने आगे बताया।

अपने ग्राहकों को किचन इंटीरियर समाधान की एक विस्तृत श्रृंखला देते हुए रसोई को नया रूप देने के लिए पॉच  डिजाइन की किचन रेंज डिस्प्ले कराई गई है। जिसमें दराज और अलमारियाँ के लिए बेहद उन्नत सामग्री शामिल है। एंटी क्रैट्रजेन रेंज, स्कैच प्रुफ अपनी विशेषता के नाम पर रेंज का नाम दिया गया है। एजीएम सीरीज, एस्थेटिक रूप से बेहतर होने के कारण इसके किनारे के झुकने से मेल खाता है, एजीएम श्रृंखला की बहुत सिफारिश की जाती है। एकोन यह एक विशेष रेंज है जिसमें आगे और पीछे की तरफ समान बनावट है। रोल्स रेंज मॉड्यूलर किचन की डिजाइन है जिसे मखमली स्पर्श  के साथ घुमावदार दरवाजों से डिजाइन किया गया है आकांक्षया रेंज में लकड़ी के बेस को लेकर कार्यात्मक फिटिंग के साथ सुसज्जित किया है जिसमें समकालीन डिजाइन की छपाई भी की गई है सुरोलिया ने आगे कहा।

[@ हू-ब-हू मधुबाला जैसे लग रही है ये टीवी अभिनेत्री]


[@ शबाना आजमी को शुरुआती दिनों में इस एक्टर से मिली थी फटकार]


[@ इस एक गाने ने मलाइका को रातों रात बनाया था स्टार, जानते हैं फिगर मेंटेन के राज ...]