businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सितंबर में भारतीय माल का निर्यात 5 प्रतिशत से अधिक बढ़ा : गोयल

Source : business.khaskhabar.com | Oct 02, 2020 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 indian merchandise exports grow over 5 percent in sep goyal 454087नई दिल्ली। एक आत्मनिर्भर भारत और घरेलू उद्योगों के विकास पर जोर देने के बीच, देश के माल निर्यात ने सितंबर में साल-दर-साल के आधार पर 5.27 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने यह जानकारी दी। भारत का कुल माल निर्यात सिंतबर 2019 के 26.02 अरब डॉलर के मुकाबले पिछले महीने 27.40 अरब डॉलर रहा।

एक ट्वीट में, मंत्री ने महामारी के बीच भारतीय अर्थव्यवस्था की रिकवरी के रूप में एक और संकेत के तौर पर निर्यात में वृद्धि का हवाला दिया।

उन्होंने कहा, "'मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वल्र्ड'..भारतीय माल का निर्यात पिछले साल की तुलना में 20 सितंबर को 5.27 प्रतिशत बढ़ा है। यह भारतीय अर्थव्यवस्था की तेजी से रिकवरी का एक और संकेत है क्योंकि इसने कोविड पूर्व के स्तर के पैरामीटर को पार किया है।"
  (आईएएनएस)

[@ फिट रहने में वसायुक्त चॉकलेट और मांस अधिक मददगार]


[@ अखरोट है सेहत के लिए फायदेमंद]


[@ केसर स्वास्थ्य के लिए कई तरह से लाभकारी]