businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

देश का निर्यात अगस्त में 19.21 फीसदी बढ़ा

Source : business.khaskhabar.com | Sep 15, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 india yoy exports up 19 percent in august 340955नई दिल्ली। देश से होनेवाले निर्यात में अगस्त में 19.21 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है, जो कि 27.84 अरब डॉलर रही, जबकि पिछले साल के अगस्त में 23.36 अरब डॉलर का निर्यात किया गया था।

वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, समीक्षाधीन अवधि में इंजीनियरिंग गुड्स, पेट्रोलियम उप्पाद, रत्न और आभूषण, ऑर्गेनिक और इनऑर्गेनिक केमिकल्स और ड्रग व फार्मास्यूटिकल्स के निर्यात में सबसे अधिक तेजी दर्ज की गई।

मंत्रालय ने अपने समीक्षा बयान में कहा, ‘‘वित्तवर्ष 2018-19 की अप्रैल-अगस्त अवधि में कुल निर्यात 117.19 अरब डॉलर का किया गया, जबकि वित्तवर्ष 2017-18 की समान अवधि में यह 117.19 अरब डॉलर था, जो कि डॉलर के संदर्भ में 16.13 फीसदी की सकारात्मक वृद्धि दर है।’’

बयान में आगे कहा गया, ‘‘इस साल अगस्त में गैर-पेट्रोलियम और गैर-आभूषण का निर्यात कुल 20.70 अरब डॉलर का रहा, जबकि साल 2017 के अगस्त में यह 17.78 अरब डॉलर था। इसमें 16.45 फीसदी की अच्छी वृद्धि दर दर्ज की गई है।’’

आंकड़ों के मुताबिक, समीक्षाधीन अवधि में देश के आयात में भी 25.41 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जोकि 45.24 अरब डॉलर रही, जबकि साल 2017 के अगस्त में यह 36.07 अरब डॉलर थी।

बयान में कहा गया, ‘‘वित्तवर्ष 2018-19 की अप्रैल-अगस्त अवधि में कुल 216.43 अरब डॉलर का आयात किया गया, जबकि वित्त वर्ष 2017-18 की अप्रैल-अगस्त अवधि में यह 184.45 अरब थी। इस हिसाब से डॉलर के संदर्भ में इसमें कुल 17.34 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है।’’

अगस्त में तेल के आयात में सबसे अधिक 51.62 फीसदी की वृद्धि हुई, जोकि कुल 11.83 अरब डॉलर की रही, जबकि पिछले साल अगस्त में कुल 7.80 अरब डॉलर मूल्य के तेल का आयात किया गया था।

मंत्रालय ने कहा कि कच्चे तेल की वैश्विक कीमतों में अगस्त में पिछले साल के इसी महीने की तुलना में 42.36 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई।

बयान में कहा गया, ‘‘गैर-तेल और गैर-स्वर्ण का अगस्त में कुल 29.77 अरब डॉलर मूल्य का आयात किया, जोकि पिछले साल के इसी महीने की तुलना में 12.84 फीसदी अधिक है।’’
(आईएएनएस)

[@ कब होगा आपका भाग्योदय, बताएंगे आपके मूलांक ]


[@ एक हफ्ते में घटाएं 1 इंच,कैसे तो पढें इसे]


[@ करना है कुछ अलग तो बन जाये फूड फोटोग्राफर]