businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

निर्यात 14 फीसदी बढ़ा, व्यापार घाटा बढक़र 18 अरब डॉलर

Source : business.khaskhabar.com | Aug 15, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 india yoy exports up 14 percent in july trade deficit at 18 bn dollar 334202नई दिल्ली। देश के निर्यात में जुलाई में 14.32 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई और कुल 25.77 अरब डॉलर का निर्यात किया गया, जबकि पिछले साल इसी महीने में कुल 22.54 अरब डॉलर का निर्यात किया गया था, लेकिन इस दौरान आयात में दोगुनी से ज्यादा वृद्धि दर्ज की गई है। इस कारण व्यापार घाटा बढक़र 18 अरब डॉलर हो गया है। आधिकारिक आंकड़ों से मंगलवार को यह जानकारी मिली।

वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, इंजीनियरिंग गुड्स, पेट्रोलियम उत्पाद, रत्न और आभूषण, कार्बनिक और अकार्बनिक रसायन, और ड्रग व फार्मास्यूटिकल्स में निर्यात में समीक्षाधीन माह में सबसे ज्यादा तेजी दर्ज की गई।

मंत्रालय ने अपने समीक्षा बयान में कहा, ‘‘वित्त वर्ष 2018-19 की अप्रैल-जुलाई अवधि में कुल 108.24 अरब डॉलर मूल्य का निर्यात किया गया, जबकि पिछले साल की समान अवधि में कुल 94.76 अरब डॉलर का निर्यात किया गया था, जोकि 14.23 फीसदी की वृद्धि दर है।’’

बयान में आगे कहा गया है, ‘‘इस साल जुलाई में गैर-पेट्रोलियम और गैर-रत्न और आभूषण का कुल निर्यात 18.68 अरब डॉलर का किया गया, जबकि साल 2017 के जुलाई में कुल 16.98 अरब डॉलर का निर्यात किया गया था।’’

आंकड़ों के मुताबिक, जुलाई में देश के आयात में सालाना आधार पर 28.81 फीसदी वृद्धि दर्ज की गई, जोकि 43.79 अरब डॉलर रहा। जबकि 2017 के जुलाई में यह 33.99 अरब डॉलर था।

(आईएएनएस)

[@ भारतीय वैज्ञानिक का दावा, यहां रहते हैं एलियंस]


[@ पीले फल,सब्जियों के लाभ जान हो जाएंगे हैरान]


[@ जिंदा है रावण की बहन सूर्पणखा, कर रही हैं कई चमत्कार ]