businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

फरवरी में प्रमुख औद्योगिक उत्पादन दर घटकर 2.1 फीसदी रही

Source : business.khaskhabar.com | Apr 02, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 india yoy core industrial output rate eases to 21 percent in feb 376520नई दिल्ली। देश के औद्योगिक उत्पादन में फरवरी में सुस्ती बनी रही। वाणिज्य व उद्योग मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी प्रमुख औद्योगिक उत्पादन के आंकड़ों के अनुसार, इस साल फरवरी में आठ प्रमुख उद्योगों के उत्पाद की वृद्धि दर पिछल साल की समान अवधि के मुकाबले घटकर 2.1 फीसदी रह गई।

पिछले साल फरवरी में आठ प्रमुख उद्योगों के उत्पादों में 5.4 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई थी।

हालांकि क्रमिक आधार पर आठ प्रमुख उद्योगों के सूचकांक (ईसीआई) में इस साल के जनवरी महीने के मुकाबले थोड़ी बढ़त दर्ज की गई। जनवरी में औद्योगिक उत्पादन दर 1.5 फीसदी थी।

प्रमुख औद्योगिक क्षेत्रों के सूचकांक में 40.27 फीसदी भार औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) में शामिल मदों का होता है।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘फरवरी 2019 में आठ प्रमुख उद्योगों के सम्मिलित सूचकांक में फरवरी 2018 के मुकाबले 2.1 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई और 2018-19 के अप्रैल से लेकर फरवरी तक की अवधि के दौरान संचयी वृद्धि दर 4.3 फीसदी रही।’’
(आईएएनएस)

[@ इस मंदिर में लक्ष्मी माता के आठ रूप]


[@ सलमान शाहरूख से अपनी तुलना पर क्या बोले आमिर खान]


[@ सजा-ए-मौत से बचने के लिए जेल में हुई प्रेग्नेंट]