businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

साल 2017 में भारतीय बाजार में आएंगे 27 करोड़ मोबाइल फोन

Source : business.khaskhabar.com | Feb 02, 2017 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 india will ship 270 million mobile phones in 2017 166440गुरुग्राम। भारतीय बाजार में साल 2017 में 27 करोड़ मोबाइल फोन बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। इसमें 13 करोड़ (48 फीसदी) स्मार्टफोन होंगे। गुरुग्राम की बाजार अनुसंधान कंपनी साइबर मीडिया रिसर्च (सीएमआर) ने बुधवार को यह जानकारी दी। सीएमआर के मुताबिक मोबाइल बाजार में सैमसंग अग्रणी बना रहेगा। इसके निकटतम प्रतिस्पर्धी के पास इसकी बाजार में हिस्सेदारी का आधा हिस्सा रहेगा।

सीएमआर की रिपोर्ट में कहा गया, ‘इस साल हम देख रहे कि 10,000 रुपये से कम कीमत वाली श्रेणी में सबसे अधिक हलचल है और सैमसंग इस श्रेणी में अपनी स्थिति मजबूत कर रहा है। यह कम कीमत में एक व्यापक रेंज की पेशकश कर रहा है।’

रिपोर्ट के मुताबिक, चीनी ब्रांड में लेनोवो, ओपो, विवो और श्याओमी ने भारतीय बाजार में एक मजबूत स्थिति बना ली है और यह सामूहिक रूप से स्मार्टफोन के 75 फीसदी की बिक्री कर रहे हैं।

भारत में लेनोवो मोबाइल व्यापार समूह के कार्यकारी निदेशक सुधीन माथुर ने कहा, ‘भारतीय स्मार्टफोन के बाजार की प्रकृति बहुत गतिशील है और इसकी विशेषता नए उत्पाद और भविष्य की प्रौद्योगिकी व एक अच्छी कीमत का होना है। बहुत हद तक ब्रांडों की सफलता इसी एकीकरण निर्भर करती है।’
(आईएएनएस)


[@ तो अब कभी साथ नजर नहीं आएंगी ये जोड़ियां!]


[@ ये हैं लोगों से 20 करोड़ से ज्यादा ठगने वाले बाप-बेटे ]


[@ मल्टी लेवल मार्केटिंग कम्पनियों का असली सच]