businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

देश का वनस्पति तेल आयात अप्रैल में 11 फीसदी घटा

Source : business.khaskhabar.com | May 15, 2019 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 india vegetable oil imports down 11 percent in april 383239मुंबई। भारत का वनस्पति तेल (खाद्य व अखाद्य तेल) आयात बीते महीने अप्रैल में पिछले साल के मुकाबले 11 फीसदी घट गया है, लेकिन पिछले छह महीने के दौरान आयात में तीन फीसदी का इजाफा हुआ है।

साल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने बुधवार को बताया कि अप्रैल 2019 में भारत ने कुल 12,32,283
वनस्पति तेल का आयात किया जिसमें 11,98,763 टन खाद्य तेल और  33,520 अखाद्य तेल शामिल है, जबकि पिछले साल अप्रैल में भारत ने 13, 86,466 वनस्पति तेल का आयात किया था जिसमें 13,68,616 टन खाद्य तेल और 17,850 टन अखाद्य तेल शामिल था।

तेल-तिलहन वर्ष 2018-19 (नवंबर-अक्टूबर) के पहले छह महीने में यानी नवंबर से लेकर अप्रैल तक भारत ने 75,41,689 वनस्पति तेल का आयात किया जोकि पिछले वर्ष की समान अवधि के 73,18,295 टन के मुकाबले तीन फीसदी अधिक है।
(आईएएनएस)

[@ पति को नीरस रंगों में देखकर ऊब चुकीं है ये अभिनेत्री]


[@ दही से पाएं नर्म मुलायम त्वचा]


[@ हॉलीवुड अभिनेत्री के लिए प्रेरणा बनी प्रियंका, जाने कैसे]