businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

म्यांमा से चावल का आयात करेगा भारत

Source : business.khaskhabar.com | Sep 06, 2014 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 india to import one lakh tonne rice from myanmarनई दिल्ली। भारत म्यांमा से एक लाख टन चावल का आयात करेगा ताकि मणिपुर और मिजोरम में चावल आपूर्ति संकट को टाला जा सके। उल्लेखनीय है कि पूर्वोत्तर के इन दोनों राज्यों को देश के अन्य हिस्सों से जोडने के लिए रेलवे लाईन का निर्माण कार्य चल रहा है। इस संबंध में सरकार बाजार मूल्य के आकलन के लिए 8 सितंबर को अन्वेषी निविदा जारी करेगी। यह पिछले लगभग तीन दशक में पहला मौका होगा जबकि सडक मार्ग से चावल का आयात किया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक अक्टूबर से प्रति माह 20,000 टन चावल का आयात किया जाएगा और भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) की तरफ से स्टेट ट्रेडिंग एंटरप्राइजेज (एसटीई) निविदा जारी कर सकती है। सूत्रों ने बताया कि पर्याप्त भंडार के बावजूद सरकार को चावल का आयात करना है क्योंकि लुमडिंग और असम के सिलचर के बीच रेलवे लाईन को बडी लाईन में तब्दील करने का काम चल रहा है। धान की कम पैदावार वाले इन राज्यों की जरूरत पूरी करने के एफसीआई को सडक मार्ग से अनाज की आपूर्ति करनी होगी। सूत्रों ने बताया, "गुवाहाटी से सिर्फ एक राष्ट्रीय राजमार्ग है जो इन राज्यों को जोडता है और पहाडी एवं भूकंप वाला इलाका होने के कारण सडक मार्ग से अनाज का परिवहन चुनौतीपूर्ण है।" उन्होंने कहा कि इन सब चीजों को ध्यान में रखते हुए पूरक भंडार की जरूरत है ताकि इन क्षेत्रों में किसी तरह का आपूर्ति संकट टाला जा सके। इसलिए म्यांमा से चावल आयात करने का फैसला किया गया है जो सडक मार्ग से मणिपुर और मिजोरम से अच्छी तरह जुडा है।