businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारत का चाय निर्यात इस साल 5 फीसदी बढऩे की उम्मीद

Source : business.khaskhabar.com | Jun 25, 2018 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 india tea exports volume likely to grow by 5 percent despite challenges 322900कोलकाता। भारत से चाय का निर्यात इस साल पांच फीसदी बढ़ सकता है, बशर्ते ईरान को होने वाले निर्यात में कोई बाधा न आए।

टी बोर्ड के अध्यक्ष पी. के. बेजबरुआ ने कहा कि ईरान को चाय निर्यात अगर बाधित नहीं होता है तो इस साल परिमाण के मामले में भारत पिछले साल से पांच फीसदी ज्यादा चाय का निर्यात कर सकता है।

बेजबरुआ ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, ‘‘इस साल चाय के निर्यात में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। भारत ने पिछले साल काफी परिमाण में चाय ईरान को बेचा था और वह भारतीय चाय का अच्छा खरीदार है। मगर ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर अमेरिका के प्रतिबंध लगाने से भारत से ईरान को चाय निर्यात बाधित हो सकता है। हालांकि केंद्र सरकार दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार को जारी रखने की दिशा में कार्य कर रही है।’’

भारत ने 2017 में पिछले 36 साल में सबसे ज्यादा 25.19 करोड़ किलो चाय का निर्यात किया, जोकि 2016 के 22.24 करोड़ किलो के मुकाबले 13.24 फीसदी ज्यादा है।

उन्होंने कहा, ‘‘चाय निर्यात में इस साल बहुत ज्यादा बढ़ोतरी की उम्मीद नहीं है, फिर भी पांच फीसदी का इजाफा हो सकता है बशर्ते ईरान को निर्यात बाधित नहीं हो।’’

उन्होंने कहा कि भारत से चाय निर्यात संयुक्त अरब अमीरात, अमेरिका, चीन, रूस और मध्यपूर्व में जारी रह सकता है।

भारत में चाय का उत्पादन पिछले साल 2017-18 में 132.5 करोड़ किलो हुआ था जोकि 2016-17 के मुकाबले 745.6 लाख किलो ज्यादा था।
(आईएएनएस)

[@ करना है कुछ हटके...तो बन जाएं बार टेंडर!]


[@ यहां बहन सेहरा बांध, ब्याह कर लाती है भाभी]


[@ इस लडकी की कमर देख हर कोई दंग, देखें वीडियो]