businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारत के सर्वर बाजार में पहली तिमाही में रही 16 फीसदी गिरावट : आईडीसी

Source : business.khaskhabar.com | July 19, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 india server market declined 16 percent in q1 2019 idc 394320नई दिल्ली। इंटरनेशनल डाटा कॉरपोरेशन (आईडीसी) ने गुरुवार को कहा कि भारत के सर्वर बाजार में 2019 की पहली तिमाही में कारोबार में पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 16.2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।

आईडीसी के अनुसार, सर्वर बाजार का कारोबार 2019 की पहली तिमाही में 29.8 करोड़ डॉलर रहा जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में 35.58 करोड़ डॉलर का कारोबार हुआ।

राजस्व के मामले में एक्स-86 सर्वर बाजार अब पूरे सर्वर बाजार का 88.9 फीसदी है।

राजस्व के मामले में एक्स-86 सर्वर बाजार में पिछले साल के मुकाबले पहली तिमाही में कारोबार 19 फीसदी घटकर 26.49 करोड़ डॉलर रहा जबकि 2018 में इसका कारोबार 32.73 करोड़ डॉलर था।

एक्स-86 के अलावा सर्वर बाजार का कारोबार पिछले साल के मुकाबले इस साल की पहली तिमाही में 15.9 फीसदी बढक़र 3.31 करोड़ डॉलर हो गया।

आईडीसी ने कहा कि बाजार में आईबीएम का कारोबार शीर्ष पर रहा जिसकी राजस्व हिस्सेदारी 76.5 फीसदी रही। इसके बाद ओरेकल की हिस्सेदारी 17.9 फीसदी और एचपीई की हिस्सेदारी 5.6 फीसदी रही।

आईडीसी इंडिया के मार्केट एनालिस्ट (सर्वर) हर्षल उदातेवार ने कहा, ‘‘वर्तमान में सभी आकार की कंपनियां अपने कारोबारी अनुप्रयोगों को अत्यधिक उपलब्ध बनाने के लिए उसे कुशल व लचीलापन लाने के लिए डाटा सेंटर में अपना निवेश कर रही है।’’

(आईएएनएस)

[@ ये हसीना अब और बच्चे नहीं चाहतीं]


[@ शाहरूख ने खोला अपने रोमांटिक होने का यह सबसे बड़ा राज]


[@ शर्मनाक! पत्नी से गैंगरेप और पति को पीट-पीटकर मार डाला]