businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

औद्योगिक उत्पादन सितंबर में घटकर 4.3 फीसदी

Source : business.khaskhabar.com | Nov 01, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 india september core industrial output eases to 43 percent 349178नई दिल्ली। देश के आठ प्रमुख उद्योगों के उत्पादन में सितंबर में गिरावट दर्ज की गई है, जोकि 4.3 फीसदी रही। आधिकारिक आंकड़ों से बुधवार को यह जानकारी मिली।

वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के मुताबिक, आठ प्रमुख उद्योगों के सूचकांक (ईसीआई) अगस्त में बढक़र 4.7 फीसदी तथा सितंबर में भी 4.7 फीसदी पर रही थी।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘आठ प्रमुख उद्योगों का औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) में भार 40.27 फीसदी है।’’

बयान में आगे कहा, ‘‘आठ प्रमुख उद्योगों का संयुक्त सूचकांक सितंबर में 127.2 पर था, जो कि पिछले साल के सितंबर में 4.3 पर रहा। इसमें अप्रैल-सितंबर (2018) की अवधि में 5.5 फीसदी की वृद्धि दर दर्ज की गई।’’
(आईएएनएस)

[@ ये चमत्कारी टोटके बदल देंगे आपकी जिंदगी, एक बार जरूर आजमाएं]


[@ करनी हैं विदेश में पढ़ाई तो जरूर पढ़े]


[@ इन चीजों को घर में रखा तो हो जाएंगे कंगाल]