businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

जून में 28 फीसदी घटा देश का चावल निर्यात

Source : business.khaskhabar.com | July 16, 2019 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 india rice exports reduced 28 percent in june 393813नई दिल्ली। चावल का निर्यात इस साल जून में पिछले साल से साल के मुकाबले 28 फीसदी कम हुआ है। भारत ने बीते महीने 51.33 करोड़ डॉलर का चावल निर्यात किया, जबकि जून 2018 में 71.34 करोड़ डॉलर मूल्य का चावल निर्यात हुआ था। इस प्रकार पिछले साल के मुकाबले इस साल जून में चावल निर्यात में 28.05 फीसदी की गिरावट आई है।

निर्यात के ये आंकड़े सोमवार को केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा जारी किए गए। हालांकि रुपये के मूल्य में चावल का निर्यात पिछले साल के मुकाबले इस साल जून में 26.30 फीसदी कम हुआ है। पिछले साल जून में भारत ने 4,836.65 करोड़ रुपये का चावल निर्यात किया था जबकि इस साल जून में देश से 3,564.43 करोड़ रुपये का चावल का निर्यात हुआ है।

भारत दुनिया में चावल के सबसे बड़ा उत्पादक व निर्यातक है। कृषि मंत्रालय द्वारा बीते महीने जून में जारी फसल वर्ष 2018-19 (जुलाई-जून) के तीसरे अग्रिम उत्पाद अनुमान के अनुसार, फसल वर्ष के दौरान देश में 11.56 करोड़ टन चावल का उत्पादन हुआ।  

इस साल जून में देश से अन्य अनाजों का निर्यात पिछले साल के मुकाबले 44.42 फीसदी घट गया है। मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, इस साल जून में 2.10 करोड़ डॉलर मूल्य के अन्य अनाजों का निर्यात हुआ जबकि पिछले साल इसी महीने में देश को अन्य अनाजों के निर्यात से 3.79 करोड़ डॉलर प्राप्त हुए थे।
(आईएएनएस)

[@ नेमार ने कहा, 17 मई को मेरा आखिरी मेडिकल टेस्ट है और...]


[@ 6 साल तक नहीं गया ऑफिस फिर भी मिला बेस्ट अवार्ड क्यों ...]


[@ खूब खाइए हरी सब्जियां घटेगा मोतियाबिंद का खतरा]