businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

घरेलू हवाई यात्रियों की आवाजाही अक्टूबर में 13 फीसदी बढ़ी

Source : business.khaskhabar.com | Nov 23, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 india october domestic air passenger traffic up 13 percent 352961नई दिल्ली। देश में घरेलू विमान यात्रियों की आवाजाही में अक्टूबर में 13.34 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। आधिकारिक आंकड़ों से गुरुवार को यह जानकारी मिली।

नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के मुताबिक, समीक्षाधीन माह में घरेलू एयरलाइन्स से कुल 1.18 करोड़ यात्रियों ने सफर किया, जबकि साल 2017 के इसी महीने में कुल 1.04 करोड़ यात्रियों ने सफर किया था।

आंकड़ों के मुताबिक, साल 2018 की जनवरी-अक्टूबर अवधि में घरेलू हवाई यात्रियों की आवाजाही में 20 फीसदी की वृद्धि हुई है।

डीजीसीए ने अपने मासिक घरेलू ट्रैफिक रिपोर्ट में कहा, ‘‘घरेलू एयरलाइनों से 2018 के जनवरी-अक्टूबर अवधि में विमान यात्रा करनेवाले यात्रियों की संख्या 11.46 करोड़ रही है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह संख्या 9.54 करोड़ थी। इस तरह से इसमें 20.11 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है।’’

आंकड़ों से पता चलता है कि किफायती विमानन कंपनी स्पाइसजेट का सबसे अधिक पैसेंजर लोड फैक्टर (पीएलएफ) 90.8 फीसदी रहा। पीएलएफ से विमानों की क्षमता के उपयोग को मापा जाता है।

स्पाइसजेट की मुख्य बिक्री व राजस्व अधिकारी शिल्पा भाटिया ने कहा, ‘‘भारत में लगातार 43वें महीने हमारा पैसेंजर लोड फैक्टर सबसे अधिक रहा है। इसने वैश्विक विमानन उद्योग में नया बेंचमार्क स्थापित किया है और हमें इस पर गर्व है।’’

स्पाइसजेट के बाद गोएयर का पीएलएफ 84.1 फीसदी और इंडिगो का 83.1 फीसदी रहा है, जबकि एयरएशिया का पीएलएफ 82.8 फीसदी रहा है।

(आईएएनएस)

[@ जानें, कितना वफादार है आपका पार्टनर]


[@ डॉक्टरी,इंजीनियरिंग छोडो, शौक को बनाएं करिअर]


[@ कुरदती उपाय सर्दी जुकाम से छुटकारा पाएं]