businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

थोक महंगाई दर नवंबर में घटकर 4.64 फीसदी

Source : business.khaskhabar.com | Dec 14, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 india november wholesale inflation eases to 464 percent 356755नई दिल्ली। थोक कीमतों पर आधारित देश की सलाना महंगाई दर नवंबर में घटकर 4.64 फीसदी रही है। यह अक्टूबर में 5.28 फीसदी थी।

आधिकारिक आंकड़ों में शुक्रवार को यह जानकारी दी गई।

केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, साल-दर-साल आधार पर थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) आंकड़े में वृद्धि दर्ज की गई है, जो कि साल 2017 के इसी महीने में 4.02 फीसदी थी।  

‘भारत के थोक मूल्य सूचकांक संख्या’ की समीक्षा में मंत्रालय ने कहा, ‘‘मासिक डब्ल्यूपीआई पर आधारित सालाना मुद्रास्फीति दर (अनंतिम) नवंबर में (साल 2017 के अक्टूबर की तुलना में) 4.64 फीसदी रही, जबकि इसके पिछले महीने यह 5.28 फीसदी (अनंतिम) और पिछले साल के नवंबर में 4.02 फीसदी रही थी।’’

वाणिज्य मंत्रालय के आधिकारिक बयान में कहा गया है, ‘‘चालू वित्त वर्ष में अबतक बिल्ड अप मुद्रास्फीति दर 4.73 फीसदी रही है, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 2.83 फीसदी थी।’’
(आईएएनएस)

[@ कैसे करें अजनबी लडकी से बातचीत...]


[@ ऎसे बर्तनों में खाने से मर्द बन सकते हैं नपुंसक]


[@ अजीब रस्में,जिनके बिना नहीं होती शादियां!]