businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

देश का औद्योगिक उत्पादन अप्रैल में 3.4 फीसदी बढ़ा

Source : business.khaskhabar.com | Jun 13, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 india mom factory output rises 34 percent in april 387426नई दिल्ली। भारत के औद्योगिक उत्पादन में इस साल अप्रैल में 3.4 फीसदी की मासिक वृद्धि दर्ज की गई। सरकार द्वारा बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार मार्च 2019 में फैक्टरी उत्पादन वृद्धि दर 0.35 फीसदी थी।

हालांकि सालाना आधार पर देश के औद्योगिक उत्पादन की रफ्तार पिछले साल से मंद रही। पिछले साल अप्रैल में जहां औद्योगिक उत्पादन में 4.5 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई थी वहां इस साल अप्रैल में 3.4 फीसदी रही।

सांख्यिकी व कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय ने औद्योगिक उत्पादन सूचकांक के आकलन में कहा, ‘‘वर्ष 2018-19 (अप्रैल-मार्च) के दौरान पिछले साल के मुकाबले संचयी वृद्धि 3.6 फीसदी रही।’’

विनिर्माण क्षेत्र के उत्पादन की वृद्धि दर अप्रैल में 2.8 फीसदी रही जबकि एक साल महले इसी महीने में 4.9 फीसदी थी।

सालाना आधार पर खनन उत्पादन में 5.1 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई, जोकि पिछले साल 3.8 फीसदी थी। वहीं बिजली उत्पादन में छह फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई, जबकि पिछले साल यह 2.1 फीसदी रही।

इन्फ्रास्ट्रक्चर या निर्माण क्षेत्र की वस्तुओं में 1.7 फीसदी की वृद्धि रही, जबकि पूंजीगत वस्तुओं की वृद्धि दर 2.5 फीसदी दर्ज की गई।

(आईएएनएस)

[@ मशहूर अभिनेत्री वेश्यावृति में लिप्त..ऐसे फंसाती थी पुरूषों को]


[@ ताबूत के अंदर मिले 3,000 साल पुराने फिंगरप्रिंट]


[@ बिना मेकअप चूहे जैसी दिखती है यह अभिनेत्री]