businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

देश का निर्यात जून में 17 फीसदी बढ़ा, व्यापार घाटा 16.6 अरब डॉलर

Source : business.khaskhabar.com | July 14, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 india june exports up over 17 percent trade deficit soars to166 bn dollar 326760नई दिल्ली। देश के निर्यात में जून में 17.57 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है और यह 27.7 अरब डॉलर रही। लेकिन कच्चे तेल की कीमतों में पिछले साल की तुलना में आधे से ज्यादा बढ़ोतरी हुई है, जिससे देश का व्यापार घाटा बढक़र 16.60 अरब डॉलर पहुंच गया है। आधिकारिक आंकड़ों से शुक्रवार को यह जानकारी मिली।

वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले साल जून में भारत का व्यापार निर्यात 23.56 अरब डॉलर था।

मंत्रालय द्वारा जारी बयान में कहा गया कि पेट्रोलियम उत्पादों, ऑर्गेनिक और इनऑर्गेनिक केमिकल्स, इंजीनियरिंग गुड्स, और ड्रग्स व फार्मास्यूटिकल्स के निर्यात में पिछले साल के इसी अवधि की तुलना में जून में तेजी आई है।

समीक्षाधीन माह में पेट्रोलियम पदार्थों के निर्यात में जून में पिछले साल के समान माह की तुलना में भारीभरकम 52.53 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है।

बयान में कहा गया, ‘‘इस साल जून में गैर-पेट्रोलियम, गैर-रत्न और आभूषण निर्यात कुल 20.13 अरब डॉलर मूल्य का हुआ, जबकि साल 2017 के जून में यह 17.48 अरब डॉलर था।’’

समीक्षाधीन माह में देश के आयात में साल 2017 के समान अवधि की तुलना में 21.31 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई और यह 36.52 अरब डॉलर से बढक़र 41 अरब डॉलर हो गई।
(आईएएनएस)

[@ शहरों के ऎसे नाम सुनकर रोक ना पाएंगे हंसी ]


[@ इस गुफा के रहस्य जानकर उड जाएंगे होश]


[@ तिल से जानें लडकियों का स्वभाव]