businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

जून में घरेलू विमान यात्रियों की आवाजाही 18 फीसदी बढ़ी

Source : business.khaskhabar.com | July 19, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 india june domestic air passenger traffic up 18 percent 327815नई दिल्ली। देश के घरेलू विमान यात्रियों की आवाजाही जून में 18.36 फीसदी बढ़ गई है। आधिकारिक आंकड़ों से मंगलवार को यह जानकारी मिली।

नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के आंकड़ों के मुताबिक, समीक्षाधीन माह में घरेलू विमानन कंपनियों से कुल 1.13 करोड़ यात्रियों ने आवाजाही की, जबकि साल 2017 के जून में यह आंकड़ा 95.68 था।

हालांकि, क्रमिक आधार पर यात्रियों की आवाजाही में 5.04 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। यह संख्या मई में 1.19 करोड़ थी, जबकि अप्रैल में 1.15 करोड़ थी।

डीजीसीए ने बताया कि जनवरी-जून (2018) की अवधि में यात्रियों की आवाजाही में 22 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है।

डीजीसीए ने अपनी मासिक घरेलू यात्री आवाजाही रिपोर्ट में कहा, ‘‘इस साल जनवरी-जून की अवधि में घरेलू विमानन कंपनियों द्वारा कुल 6.84 करोड़ यात्रियों ने आवाजाही की, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह संख्या 5.61 करोड़ थी। इस लिहाज से इसमें 21.95 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है।’’

आंकड़ों से पता चलता है कि किफायती विमानन कंपनी स्पाइस जेट का सबसे अधिक पैसेंजर लोड फैक्टर (पीएलएफ) रहा, जोकि 93.3 फीसदी था। पीएलएफ से ही विमानन कंपनियों की क्षमता के दोहन को मापा जाता है।

स्पाइसजेट की मुख्य बिक्री और राजस्व अधिकारी शिल्पा भाटिया ने कहा, ‘‘लगातार 39वें महीने हमारा पीएलएफ देश में सबसे अधिक रहा है। इसने भारतीय विमानन बाजार में ब्रांड वरीयता में एक नया बेंचमार्क स्थापित किया है।’’

(आईएएनएस)

[@ आइये जानते हैं जैकलिन के बारे में कुछ खास]


[@ पीले रंग की फल-सब्जियां खाएं, रोग भगाएं]


[@ PICS-पांच ऎसे लोग जो कर देंगे हैरान]