businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

प्रमुख उद्योगों की वृद्धि दर जून में 6.7 फीसदी बढ़ी

Source : business.khaskhabar.com | Aug 01, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 india june core industrial output growth accelerates to 67 percent 330697नई दिल्ली। देश के आठ प्रमुख उद्योगों की वृद्धि दर में क्रमिक आधार पर तेजी दर्ज की गई है, जो जून में 6.7 फीसदी अधिक रही। आधिकारिक आंकड़ों से मंगलवार को यह जानकारी मिली।

वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के मुताबिक, आठ प्रमुख उद्योगों (ईसीआई) का सूचकांक मई में 4.3 फीसदी था और साल 2017 के जून में यह महज एक फीसदी था।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘आठ प्रमुख उद्योगों का संयुक्त सूचकांक जून में 129.8 पर रहा, जोकि पिछले साल के जून की तुलना में 6.7 फीसदी अधिक है।’’

बयान में आगे कहा गया है, ‘‘अप्रैल से जून (2018-19) तक इसकी संचयी वृद्धि दर 5.2 फीसदी रही।’’
(आईएएनएस)

[@ ताना मारने पर बसाया था यह शहर]


[@ पर्स में ना रखें ये 5 चीजें, वरना हो जाओगे कंगाल]


[@ राजस्थान में जन्मा मेंढक जैसा बच्चा]