businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

खुदरा मंहगाई दर जनवरी में घटी

Source : business.khaskhabar.com | Feb 13, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 india january retail inflation more than halved to 205 percent 368490नई दिल्ली। खाद्य पदार्थों की कीमतों में गिरावट के कारण देश के खुदरा मूल्य सूचकांक (सीपीआई) पर आधारित मुद्रास्फीति दर जनवरी में 2.05 फीसदी रही, जबकि पिछले साल के इसी महीने में यह 5.07 फीसदी थी। इस प्रकार खुदरा महंगाई दर में आधा से अधिक की गिरावट दर्ज की गई है।

आधिकारिक आंकड़ों से मंगलवार को यह जानकारी मिली।

क्रमिक आधार पर, जनवरी 2019 में सीपीआई की दर 2.05 फीसदी रही, जो कि दिसंबर 2018 के खुदरा मुद्रास्फीति दर 2.11 फीसदी की तुलना में कम है।

केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय के आंकड़ों के मुताबिक, उपभोक्ता खाद्य मूल्य सूचकांक (सीएफपीआई) घटकर जनवरी 2019 में 2.17 फीसदी पर रहा, जबकि साल 2018 के इसी महीने में यह 4.70 फीसदी पर था।
(आईएएनएस)

[@ इस एक गाने ने मलाइका को रातों रात बनाया था स्टार, जानते हैं फिगर मेंटेन के राज ...]


[@ इस एक्ट्रेस ने माना, खाना बनाने से दूर होता है तनाव]


[@ अक्षय कुमार को ट्विंकल खन्ना इस बात का देती थी ताना]