businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

देश के औद्योगिक उत्पादन में अक्टूबर में 3.8 प्रतिशत की गिरावट

Source : business.khaskhabar.com | Dec 13, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 india industrial output contracts by 38 percent in oct 418471नई दिल्ली। मांग में कमी के कारण विनिर्माण गतिविधियों की खस्ताहाली के कारण देश के औद्योगिक उत्पादन में अक्टूबर में 3.8 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।

हालांकि औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) के आकड़े बताते हैं कि उत्पादन में गिरावट की गति थोड़ी मंद हुई है, क्योंकि अक्टूबर की गिरावट 3.8 प्रतिशत रही, जो सितंबर 2019 के 4.3 प्रतिशत गिरावट से कम है।

वार्षिक आधार पर समीक्षाधीन माह में फैक्टरी उत्पादन वृद्धि दर अक्टूबर 2018 में दर्ज 8.4 प्रतिशत के कहीं करीब नहीं ठहरती।

सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय ने कहा, "2011-12 के आधार वर्ष के साथ अक्टूबर 2019 के लिए आईआईपी का तात्कालिक अनुमान 127.7 है, जो अक्टूबर 2018 के स्तर की तुलना में 3.8 प्रतिशत कम है।"

आंकड़े के अनुसार, विनिर्माण क्षेत्र के उत्पादन में अक्टूबर में 2.1 प्रतिशत की गिरावट आई। (आईएएनएस)


[@ क्या अब भी रेखा की मांग में है संजय दत्त के नाम का सिंदूर?]


[@ यह बच्चा धीरे धीरे बनता जा रहा है पत्थर!]


[@ बूझो तो जाने,ये चेहरा बच्ची का या बूढी का...]