businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

देश के विदेशी पूंजी भंडार में 1.02 अरब डॉलर का इजाफा

Source : business.khaskhabar.com | Mar 31, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 india forex reserves up 102 bn dollar 376262नई दिल्ली। देश के विदेशी पूंजी भंडार में पिछले सप्ताह 1.02 अरब डॉलर की वृद्धि दर्ज की गई। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की तरफ से शुक्रवार को जारी साप्ताहिक आंकड़े के अनुसार, 22 मार्च को समाप्त हुए सप्ताह के दौरान कुल विदेशी पूंजी भंडार बढक़र 406.66 अरब डॉलर हो गया। उससे पिछले सप्ताह 15 मार्च को देश का कुल विदेशी पूंजी भंडार 405.63 अरब डॉलर दर्ज किया गया था।

 पूंजी भंडार में विदेशी मुद्रा आस्तियां यानी एफसीए, स्वर्ण भंडार, विशेष आहरण अधिकार(एसडीआर) और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में भारत की आरक्षित निधि है। पूंजी भंडार में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी रखने वाला विदेशी मुद्रा (एफसीए) साप्ताहिक आधार पर 1.03 अरब डॉलर बढक़र 378.80 अरब डॉलर हो गया।

एफसीए में अमेरिकी डॉलर के अलावा 20-30 प्रतिशत अन्य प्रमुख वैश्विक मुद्राएं भी होती हैं। आरबीआई का साप्ताहिक आंकड़ा बताता है कि देश का स्वर्ण भंडार 23.40 अरब डॉलर पर स्थिर रहा। एसडीआर सात लाख डॉलर बढक़र 1.46 अरब डॉलर हो गया। जबकि आईएमएफ में देश की आरक्षित निधि 15 लाख डॉलर बढक़र 2.99 अरब डॉलर हो गई।
(आईएएनएस)

[@ पत्नी का खूनी खेल, पहले लव मैरिज, बाद में ब्वॉयफ्रेंड से मरवाया ]


[@ इन कार्यो को करने से आएगी घर में परेशानी]


[@ ‘ये है मोहब्बतें’ फेम रुचिका राजपूत को एक्टिंग के बाद है इससे लगाव]