businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारत का विदेशी पूंजी भंडार 6 अरब डॉलर बढ़ा

Source : business.khaskhabar.com | July 11, 2020 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 india forex reserves rise by over $6 bn 445559मुंबई। भारत के विदेशी पूंजी भंडार में तीन जुलाई को समाप्त सप्ताह में 6.416 अरब डॉलर की वृद्धि हुई है। आरबीआई के साप्ताहिक आंकड़े के अनुसार, पूंजी भंडार 26 जून को समाप्त सप्ताह के 506.838 अरब डॉलर से बढ़कर 513.254 अरब डॉलर हो गया।

विदेशी पूंजी भंडार में विदेशी मुद्रा भंडार (एफसीए), स्वर्ण भंडार, विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर), और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में देश का भंडार शामिल होते हैं।

साप्ताहिक आधार पर विदेशी पूंजी भंडार का सबसे बड़ा घटक एफसीए 5.659 अरब डॉलर बढ़कर 473.263 अरब डॉलर हो गया।

इसी तरह देश का स्वर्ण भंडार 49.50 करोड़ डॉलर बढ़ कर 34.017 अरब डॉलर हो गया।

एसडीआर का मूल्य 40 लाख डॉलर बढ़कर करीब 1.45 अरब डॉलर हो गया। वहीं आईएमएफ में भारत की आरक्षित निधि 25.9 करोड़ डॉलर बढ़कर करीब 4.53 अरब डॉलर हो गई। (आईएएनएस)

[@ जेनिफर एनिस्टन नहीं रखती इसमें दिलचस्पी]


[@ सेल्फ़ी का ऎसा पागलपन देख दंग रह जाएंगे...]


[@ ‘लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मैंने इसके बारे में सोचा नहीं है’]