businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

देश का विदेशी पूंजी भंडार 9.15 करोड़ डॉलर घटा

Source : business.khaskhabar.com | Oct 13, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 india forex reserves down over 915 mn dollar 345739मुंबई। भारत का विदेशी पूंजी भंडार पिछले सप्ताह 9.15 करोड़ डॉलर घट गया। भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से जारी साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार, पांच अक्टूबर को समाप्त हुए सप्ताह में देश का विदेशी पूंजी भंडार 399.60 अरब डॉलर रह गया था, जबकि उससे पिछले सप्ताह 28 सितंबर को विदेशी पूंजी भंडार 400.52 अरब डॉलर था।

भारत के विदेशी पूंजी भंडार में विदेशी मुद्रा आस्तियां (एफसीए), स्वर्ण भंडार, विशेष निकासी अधिकार (एसडीआर) और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में आरबीआई की पॉजीशन शामिल हैं।

एफसीए आलोच्य सप्ताह में1.01 अरब डॉलर घटकर 375.23 अरब डॉलर रह गया।

हालांकि स्वर्ण भंडार 10.73 करोड़ डॉलर बढक़र 20.45 अरब डॉलर रह गया।

एसडीआर का मूल्य 43 लाख डॉलर घटकर 1.46 अरब डॉलर रह गया।

आईएमएफ में में देश की आरक्षित निधि 72 लाख डॉलर घटकर 2.46 अरब डॉलर रह गई।
(आईएएनएस)

[@ टेस्ट सीरीज से बाहर हुए कमिंस व हैजलवुड, ये ले सकते हैं जगह]


[@ अगर जेब में पैसा नहीं टिकता हो तो करें ये उपाय ]


[@ कैसे पहचानें कि नजर लगी है ?]