businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 2.56 अरब डॉलर बढ़ा

Source : business.khaskhabar.com | Dec 26, 2020 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 india foreign exchange reserves swell by 256 bn dollar 463171मुंबई। भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 18 दिसंबर को समाप्त सप्ताह के दौरान 2.563 अरब डॉलर बढ़ गया है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, विदेशी मुद्रा भंडार 18 दिसंबर को समाप्त सप्ताह में 2.563 अरब डॉलर बढ़कर 581.131 अरब डॉलर की नई रिकार्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है। इससे पिछले सप्ताह 11 दिसंबर को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 578.568 अरब डॉलर पर था।

रिजर्व बैंक के साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार, समीक्षावधि में एफसीए 1.382 अरब डॉलर बढ़कर 537.727 अरब डॉलर हो गई है।

इसी तरह समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान देश का स्वर्ण भंडार का मूल्य 1.008 अरब डॉलर बढ़कर 37.020 अरब डॉलर हो गया।

इसके अलावा विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 1.2 करोड़ डॉलर की बढ़त के साथ 1.515 अरब डॉलर पर पहुंच गया है।

इसके अलावा देश को अंतरराष्ट्रीय मु्द्रा कोष (आईएमएफ) के पास जमा मुद्रा भंडार भी 16 करोड़ डॉलर बढ़कर 4.870 अरब डॉलर हो गया है।  (आईएएनएस)

[@ आप भी जानिए, क्यों तेजी से धडक रहा है परितोष का दिल]


[@ दीपिका, आलिया, कैटरीना की फिटनेस ट्रेनर को यह पसंद नहीं]


[@ Pics: एलियंस से संबंध, 13 बच्चों को दिया जन्म]